मैं वन्दना ❤️ मुझे है शौक लिखने पढ़ने और गाने गुनगुनाने का कलम हमेशा लिखते हैं मन की बातें और दिल को जो छू
जाए वो जज्बातें ❤️✍️

गुनगुनाते हैं जो गीत गजलें और भजनें सुन कर मन
हर्षित हो जाएगा कुछ पल तो प्रफुल्लित हो जाएगा ❤️🎤🌻🙌🌻😇❤️

आप जो साथ देंगे मेरा तो मुझे सहयोग मिल जाएगा
आपके साथ से मेरा आत्मविश्वास बढ़ जाएगा ❤️🙏

करें कृपा महादेव सब पर माता रानी का प्यार मिले
ईश्वर के अनुपम कृपा से सबका खिला संसार रहें
हर हर महादेव जय माता रानी की ❤️❤️🙏🙏



Vandana Kumari

मजदूर दिवस ❤️✍️🙏🌹
खून-पसीनें से सींचते हैं जो देश को उन्हें मजदूर कहते हैं
अपने मेहनत-मजदूरी के बल पर जो इतिहास रचते हैं
वो मजदूर है उनसे ज्यादा मजबूत कोई हो ही नहीं सकता है
जो देश के विकास के निर्माण में योगदान करते हैं
देश के अट्टालिकाओं के बनाने से लेकर सड़क तक
के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं
कल-कारखानों से लेकर खेत-खलिहानों तक और
पूलों के निर्माणों तक अपने मेहनत का परिणाम देते हैं
अपने मेहनत के दम पर समाज के तरक्की में सहयोग
करते हैं !
कोई भी मुश्किल या आसान काम हो वो सब करते हैं !
देश के विकास में अपना सौ फीसदी योगदान देते हैं !
कहने को वो मजदूर है लेकिन अगर वो बैठ जाइए
तो देश के विकास थम जाएंगा हर क्षेत्र का काम रूक जाएगा
मजदूर के बिना न तो देश का विकास आगे बढ़ेगा
न ही समाज के निर्माण का तरक्की हो पाएगा
इन्हें सम्मान दो सहयोग दो प्रगति में सहायक योगदान दो
उनके हाथों में परिश्रम के जादू होता है
वो अपने हाथों के जादू से आज और कल का निर्माण करते हैं !
हर क्षेत्र में अपने मेहनत से काम करते हैं
मजदूरों को मजबूत समझो न के मजबूर समझों
थाम के मेहनत का हाथ भविष्य का निर्माण करते हैं
वो मजदूर है मेहनत,लगन,हिम्मत से सारे काम करते हैं !
मजदूर दिवस के सभी मजदूर भाइयों को सलाम और बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम ❤️🙏
💖✍️ वन्दना ✍️💖

13 hours ago (edited) | [YT] | 13

Vandana Kumari

पहलगाम निंदनीय घटना🥲 इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं ❤️
इंसानों के अंदर का इंसानियत मर रहा है
बेख़ौफ़ घूम रहा है निहत्थों और निर्दोषों को मार रहा है
धर्म मजहब के बातें छोड़ो सबसे बड़ी इंसानियत है
जब वही नहीं दिल में हो तो तब कहां है ईश्वर और कहां खुदा है
हर धर्म सिखाता है इंसानियत से बड़ा कोई धर्म नहीं है
फिर भी दिल में आग और नफ़रत लिए इंसानों को
धर्म के नाम पर स्वाहा करने को चला है
बुजदिल है वो आंतकी जो हाथ में बंदूक लिए खड़ा हैं
निहत्थों और निर्दोषों को चुन चुन कर मारने लगा है
अपने घर परिवारों के जिम्मेदारियों से थोड़ा वक्त निकालकर
थोड़ी खुशियां पाने को गए थे उन खूबसूरत वादियों में
जिसे स्वर्ग कहा जाता है लेकिन उस स्वर्ग में किसे पता था
शैतान घात लगाए बैठा जो इन निर्दोषों को मौत के नींद सुलाएगा
एक ही पल में कितने ही परिवारों का खुशियां उजार देगा
क्या इस शैतानों के खुदा इनके इस निंदनीय कृत्य से खुश होगा
जो एक पल में हंसते खेलते खिलखिलाते इंसानों को धर्म के
नाम का आर लेकर खत्म कर दिया
मुझे नहीं लगता है कि किसी भी धर्म के ईश्वर या खुदा किसी
को चोट पहुंचाने के काम को सही मानते हो
ऊपर वाले के नजरों में सबसे बड़ा धर्म इंसानियत है जो हर
जीव के साथ जुड़ा है
फिर क्यों धर्म को निशाना बनाकर कर किसी निर्दोष को दर्द देता है
अगर इंसानों में इंसानियत मर गया है तो वो इंसान कहलाने का अधिकारी नहीं है
चाहे धर्म कोई भी हो ऐसे लोगों को लोग अपने समाज परिवार और देश से बाहर कर इंसानियत का फर्ज निभाएं और उन्हें कड़ी सजाएं दिलाने में सहयोग करें चाहे कोई भी देश या दुनिया क्यों न हो..!
कल के पहलगाम घटनाएं 🥲🥲 दिल चीर देता है 🥲🥲
क्या इंसान जिंदगी भर अपने ही जिम्मेदारियों में उलझे रहे
क्या उसे हक नहीं है अपने देश के विभिन्न विभिन्न क्षेत्रों में
जाकर अपने देश और दुनिया से अवगत हो और थोड़ा वक्त
निकालकर उन खूबसूरत वादियों में अपने परिवार के साथ घूमने
जाएं,इस तरह के घटनाएं बहुत बहुत दुखद और निंदनीय है!
ईश्वर उनके परिवार को इस असहनीय दुख सहने की शक्ति दें 🥲🙏 💖✍️वन्दना✍️💖 #पहलगाम #निदनींय #घटना 🥲🥲

1 week ago (edited) | [YT] | 16

Vandana Kumari

धरती मां 💖✍️🌍
धरती हमारी मां है
जो हम सब का पालन-पोषण करतीं हैं
हर वक़्त हमारा ख्याल रखती हैं
अपनी हवा,पानी से हमें जिंदा रखतीं हैं
अपनी सारी संपदा हम सब पर खर्च करती हैं
धरती है तो जीवन है और जीवन में खुशहाली है
हमारा ख्याल रखती हैं उनके गोद में हम सब फलते-फूलते है !
इसलिए तो वो हमारी मां कहलाती हैं !
प्राकृतिक संसाधनों से भरी पड़ी हैं
प्राकृतिक सौन्दर्य से परिपूर्ण हैं
जीवन को पोषित करतीं हैं
धरती मां के लिए कोई बड़ा-छोटा नहीं है
उनके लिए सब बराबर हैं
वो सब का भरन-पोषण करतीं हैं
हवा,पानी और खाद्य पदार्थों से सबको जीवित रखतीं हैं
अगर धरती मां स्वस्थ हैं तो हम सब भी स्वस्थ हैं !
इसलिए हमें अपनी धरती मां का ख्याल रखना चाहिए !
जो हमें जीवन देती है और भरन-पोषण करतीं हैं !
उनका ख्याल नहीं रखेंगे तो वो रूठ जाएगी !
पर्यावरण दूषित हो जाएगा
तब जीवन पर खतरा मंडराता नजर आएगा !
धरती को स्वस्थ्य रखने के लिए हमें प्रयास करना चाहिए !
धरती पर हरियाली बनीं रहें इसके लिए पेड़-पौधे लगाने चाहिए !
पर्यावरण शुद्ध रहेगा तब मानव जाति के साथ-साथ जीव-जंतु भी सुरक्षित रहेगा !
धरती का ज्यादा शोषण नहीं करना चाहिए!
बल्कि धरती को भी पोषित करना चाहिए
उन्हें भी पोषण चाहिए जिंदा रहने के लिए
हरियाली रहेंगी धरती पर तब हरा-भरा संसार रहेगा
धरती है तो जीवन है तब जीवन में खुशहाली है
इसलिए धरती बचाओ जीवन बचाओ !
विश्व पृथ्वी दिवस 🌍
💖✍️ वन्दना ✍️💖

1 week ago (edited) | [YT] | 18

Vandana Kumari

बुरा ना सुनना बुरा ना बोलना और बुरा ना देखना:-💖✍️
बुरा मत सुनो:- 💖✍️
जब कोई बात सुनने में बुरा लगे उसे अपने कानों तक ना आने दें
उस बात को नजरंदाज करना सबसे अच्छा तरीका है
ऐसा लगे कि वो बात मेरे कानों तक पहुंच ही नहीं पाई है
क्योंकि बातों का भी दो शब्द होता है एक अच्छा दूसरा बुरा
एक शब्द जो दिल को छू जाए दूसरा जो दिल को दर्द दे जाएं
शब्दों का माला ऐसे बनाएं जो सुनने में खुबसूरत लगें
आपको सुन कर दिल को सुकून मिल जाए
जो शब्द अच्छा ना लगे उसे अपने कानों तक पहुंचने ना दें !
बुरा मत बोलों:- 💖✍️
दूसरी वो बातें जो आप खुद सुनना नहीं पसंद करते हैं
वो बातें आप किसी को भी नहीं बोलें क्यों कि गलत
बोलें शब्द किसी को भी तकलीफ पहुंचा सकता है
शब्द ऐसे हो जो सुनने के बाद मन खुश हो जाए
ये नहीं होना चाहिए मुझे ये बात बुरा लगेगा
लेकिन मैं किसी और को तो ये बात बोलूंगा
तब तो ये बातें सरासर गलत है
जो अपेक्षाएं आप अपने लिए दूसरे से रखते हैं
वो चीज के उम्मीदें लोग आप से भी रखते हैं
इस लिए कभी भी किसी को गलत बोलने से पहले
एक बार जरूर सोच लें !
बुरा मत देखो:- 💖✍️
जो चीज देखने से आपको तकलीफें दें वो मत देखिए
इस दुनिया में देखने के लिए बहुत बहुत खूबसूरत चीजें भी है
जिसे देखकर आपको सुकून और आराम पहुंचाएगा
अपने आसपास खूबसूरत माहौल बना कर रखें
जो आपको अपने साथ साथ दूसरे को भी अच्छा लगे
खूबसूरत आंखें जब खूबसूरत चीजों को देखता है
तब आपका दिल और दिमाग खुद-ब-खुद खूबसूरत होने लगता है
हर बुराई का अंत बुराई से नहीं होता है
हर बुरें चीज का अंत आप अपने अच्छाई से कर सकते हैं !
इस लिए कहा गया है :- बुरा मत सुनो, बुरा मत बोलो और बुरा मत देखो !
अगर देखना है तो अपने अच्छाई को देखें और उसे ही दुनिया
को दिखाएं हर इंसान के अंदर अच्छाई होता है
उसे अपने व्यवहार और स्वभाव में लाकर इस दुनिया के बाहर
लाना होता है अपने आप को अंदर से खूबसूरत बनाने के लिए !
💖✍️वन्दना ✍️💖
#poem #pottery #post #vandana 💖✍️

1 week ago (edited) | [YT] | 19

Vandana Kumari

हंसी के ठहाके ❤️✍️
खिलखिलाहटें कभी खुल कर भी हंसे
कभी बेवजह भी मुस्कुराया करें
बिना कोई खौफ के बेपरवाह ठहाके भी लगाया करें
हंसी के ठहाके होते हैं बड़े कमाल के
माहौल को भी कर देते हैं खुशगवार
कभी मौका मिलें तो आजमा लिया करें
हंसने-हंसाने के मौके बहुत कम मिलते हैं
जब भी मिलें फायदा उठा लिया करें
हंसी के ठहाके लगा लिया करें
हंसने से होता है मन प्रसन्न
अगर हो मन उदास तो वो भी दूर हो जाता हैं
फुरसत के छन हो और अपनों का साथ हो
बातों के बरसातें हो खिलखिला कर हंसते-हंसाते
ठहाके के गूंजें सुनें
जब ठहाकों से गूंज उठे दरों-दीवार समझ लो
यहां गमों के नहीं है कोई भी नामों-निशान
जब मन को मिलें हंसी का खुराक
तब तन को भी हो खुशी के एहसास
हंसने के भी है कई तरीके हैं
मंद-मंद मुस्कान खिलखिला कर मुस्कुराना बिना
आवाज के हंसी खिलखिलाहटों वाली हंसी और
जोरों के ठहाके
कभी-कभी खुल कर भी हंसे कभी मंद-मंद मुस्कुराएं कभी खिलखिला कर हंसे तो कभी ठहाके भी लगाएं
मुस्कराहटें हमेशा चेहरे पर बनाए रखें
खुद को अच्छा महसूस होगा और सामने वाले भी
देखकर खुश होगा
चेहरे के मुस्कान को कभी कम न करें
चेहरे के चमक मुस्कान से खिलें उदासी को भी
फीका करें
मुस्कान आपको खुबसूरत भी बनाता हैं
बेवजह भी हंसते -हंसाते रहें जिंदगी में
हंसी से तकलीफों को भी कम करें
बेफिक्र-सी हंसी जिंदगी खुबसूरत बनाएं
जिंदगी है बहुत खुबसूरत हंसी से और निखारेंगे
हंसी के ठहाके होते हैं बड़े अनमोल
जब भी ऐसा माहौल मिलें तो खुब हंसे और सब को हंसाए
हंसने-हंसाने के वजह ढूंढें और मिलकर ठहाके लगाएं
💖✍️ वन्दना ✍️💖

3 weeks ago (edited) | [YT] | 19

Vandana Kumari

चाहों तो ज़माने भर के खुशियां 💖 ✍️
मत अपनी ही खुशी चाहों
चाहों तो ज़माने भर के खुशियां
जिसे देखकर आंखें खुशी से छलक उठे
और दिल से ईश्वर के लिए शुक्रिया निकले
हे ईश्वर सबके झोली में खुशियां तमाम भर देना
और मेरे भी झोली में सारे खुशियां डाल देना
और उम्र भर के गिले-शिकवे मिटाकर
सबको एक कर देना
ख्वाहिशें ये मत रखना कि सब मेरा प्रशंसा करें
कोशिश ये करना कि कोई हमें बुरा ना कहें
मन में प्रेम और विश्वास का भाव रखें
दिल में ईर्ष्या,द्बेष का नाम ना हो
मुख में मीठी वाणी और हुदय में स्नेह का सागर हो
आंखों से झलकते हो अपनापन
और मन में ईश्वर का दुआ हो
हाथ उठे तो अच्छे कर्म के लिए
जिसमें लोगों के भलाई के लिए कार्य हो
हम अच्छे हैं बस हम ही अच्छे हैं
ये भाव अंहकार पैदा करता है
और अंहकार हमें पतन के ओर लें जाता हैं
ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं
हम सब को सही और सरल मार्ग दिखाएं
जिस पर चलना आसान हो मन में डर और भय ना हो
अच्छे विचार और व्यवहार हमें खुश रखता है
प्रेम से जो जीता है वहीं खुशहाल रहता है
मन में प्रेम का भाव सदा रहें सबके प्रति
निश्चल पावन हुदय सुंदर दिखता है
वहा ईश्वर का अनुपम हुदय बसता है!
💖✍️वन्दना ✍️ 💖

1 month ago (edited) | [YT] | 20

Vandana Kumari

गौरी शिव नंदन को
करें अभिनंदन
रखें सब पर ध्यान
विध्न और संताप हरे
करें सबका कल्याण
जय गणपति बप्पा मोरया मंगल मूर्ति मोरया ❤️❤️🙏🙏🌹🌹

1 month ago (edited) | [YT] | 30

Vandana Kumari

विश्व जल दिवस 💧💦
जल ही जीवन 💖✍️
जल ही जीवन है
जल नहीं तो जीव नहीं
जल से ही सब जिंदा है
जल से जिंदगी जल से हरियाली
जल से ही प्राकृतिक संपदा
जल के बिना कुछ नहीं
बूंद बूंद से सागर है भरता
जल से ही जीवन है चलता
कहीं-कहीं एक-एक बूंद को भी तरसे मानव
एक-एक बूंद की कीमत है बेहिसाब
एक -एक बूंद से भरते हैं गागर
पीने को भी तरस है जातें
गर्मी बढ़ते ही जल सुखने लग जाता हैं
कुंए,नहरें,नदी,तालाब में भी पानी कम हो जाता
कुछ उपाय तो ढूंढने होंगे पानी को बचाने का
चलो आज ये वादा करें जल बरबादी रोकने का
जल संरक्षण के करना होगा कोई ठोस उपाय
जल बर्बाद होने से बचाना बहुत जरूरी है
जिंदगी जल पर ही निर्भर करता है
जल के बिना सब प्यासे मर जाएगा
चारों तरफ पेड़ पौधे सुख जाएगा
जल के बिना अकाल पर जाएगा
दाने-दाने को लोग तरस जाएंगे
भुखें-प्यासें सब मर जाएंगे
जल हमारे लिए जिंदगी है
चारों तरफ जल का शोधन होता हैं
संरक्षण का काम तो नाम मात्र ही है
धरती के नीचे पीने वाले जल स्रोत कम हो रहा है
पीने के पानी के किल्लतें गर्मी शुरू होते ही होने
लगता है
हमें पानी संरक्षण पर ध्यान देना होगा
अगर हमें जीवन और हरियाली को बचाना है
तो जल को बचाना होगा
जल है तो हम सब है जल ही तो जीवन है !
जल है तो कल है जल है तो सब है !
💖✍️ वन्दना ✍️💖

1 month ago (edited) | [YT] | 22

Vandana Kumari

मन के ❤️✍️
मन के अथाह सागर में
कितने सिप्पियों में मोती भरें है
जो निकल कर बाहर
इस दुनिया में जगमगाते रहें हैं
मन के मोतियां जब प्रेम से माला बनाएं
तब हंसते-खेलते परिवार नजर आए
घर-आंगन में हर दिन त्योहार नजर आए
अपने मन के मोतियों से सजाएं अपना घर-आंगन
खिलते मिलेंगे सारे अपनों के चेहरों पर चमक
जब घर में रहेगी खुशियों के बहारें
तब ईश्वर भी मां-बाप के रूप में खुश नजर आए
जिनके घर-आंगन में खिलखिलाते अपने हंसते हैं
वो घर तो स्वर्ग से भी सुंदर दिखतें है
तब ईश्वर भी बरसातें है प्रेम का सागर
जिस हुदय में प्यार,सम्मान और आदर-भाव
का हो संगम वो हुदय ही बन जाए पावन
मन वो मजबूत मिलें जो मन विश्वास से भरे मिलें
विश्वास समर्पण प्रेम भाव ईश्वर को बहुत भाए
जिस हुदय में सबके प्रति प्रेम नजर आए
मन के अथाह समन्दर में मिले सबके लिए
प्रेम सम्मान और आदर-भाव तो मन भी
हमेशा खुशियों से खिलखिलाता मिलें
प्रेम रूपी हृदय में हमेशा सबके लिए
प्रेम जगाए रखें इसे देख कर ईश्वर भी खुशी से
आपके आंचल को खुशियों से भर जाए
मानवता का यही मोल है सबका सम्मान और प्यार देना
अपने जिह्वा पर संयम रखना
कभी किसी को अपशब्द नहीं कहना
अपशब्द से दिल होते हैं उदास चाहे अपने हो या
हो किसी का इस लिए कभी गलत नहीं बोलिए
मीठे बोल होते हैं अनमोल जो भाए हर दिल को
इस लिए बोलिए प्यारे मीठे बोल जो रखेंगे
आपको याद सब लोग प्रेम के बोली हर दिल भाए
बस इस मन में प्रेम करुणा शांति और सुकून भर जाए
तब ये मन के मोती भी चमकते और खिलते मिलेंगे
मन के मोतियों को प्रेम से खिलने दें और साथ,सहयोग
प्रेम सम्मान और समर्पण से अपने घर-आंगन को
खुशियों से सींचते रहे
अपनों के चहरे पर मुस्कान सदा बनी रहे यही प्रयास हमेशा कीजिए ..!
💖✍️ वन्दना ✍️ 💖

1 month ago | [YT] | 21

Vandana Kumari

रंग से रंग दों दिल सभी का मिट जाए हर गम
दिलों में प्यार जगा कर कर दों दुनिया को रंग से रंग
आज खुशी का त्योहार है सबके घर हो आंनद मग्न
ईश्वर का अनुपमेय कृपा रहे सबके संग
आज है होली का रंग दिल से है शुभकामनाएं
आप सभी को मेरे तरफ से होली का रंग मंगलमय हो
वन्दना ❤️ ✍️

1 month ago | [YT] | 11