मैं वन्दना ❤️ मुझे है शौक लिखने पढ़ने और गाने गुनगुनाने का कलम हमेशा लिखते हैं मेरे मन की बातें और दिल को जो छू जाए वो जज्बातें ❤️✍️

गुनगुनाते हैं जो गीत गजलें और भजनें सुन कर मन
हर्षित हो जाएगा कुछ पल तो प्रफुल्लित हो जाएगा ❤️🎤🌻🙌🌻😇❤️

आप जो साथ देंगे मेरा तो मुझे सहयोग मिल जाएगा
आपके साथ से मेरा आत्मविश्वास बढ़ जाएगा ❤️🙏

करें कृपा महादेव सब पर माता रानी का प्यार मिले
ईश्वर के अनुपम कृपा से सबका खिला संसार रहें
हर हर महादेव जय माता रानी की ❤️❤️🙏🙏



Vandana Kumari

पुरुष है तो हम है ❤️✍️
पुरुषों के बिना जीवन नहीं उनके बिना जिंदगी संभव नहीं है
वो है तो हम स्त्रियों का अस्तित्व है
पुरुषों के बिना सब कुछ अधूरा हो जाता हैं
जिस तरह पुरुषों के जीवन स्त्री के बिना सूना है
उसी तरह स्त्री के जिंदगी पुरुषों के बिना कुछ नहीं है
जन्म से लेकर मृत्यु तक स्त्री-पुरुष साथ चलते हैं
रूप अनेक नाम अनेक लेकिन साथ चलते हैं जिंदगी भर
पिता के रूप में जो हमें जन्म देकर जिंदगी के गुर सिखाते हैं
लालन-पालन करके अपना हर फर्ज बखुबी निभाते हैं
फिर भाई के रूप में पुरुष जो हमारे साथ-साथ पलते-बढ़ते है और हमारे हर दुःख-सुख में साथ देते हैं
फिर पति के रूप में जो जिंदगी के हर पड़ाव पर साथ निभातें है
हमें समझते हैं और हमारे साथ हर कदम से कदम मिलाकर जिंदगी के हर पड़ाव में साथ चलते हैं
सुख हो या दुःख हो हमेशा साथ रहते हैं मिलजूल कर जिंदगी
गुजारते हैं
फिर बेटा जो मां को मां बनने का खुशी देता है
मां का प्यार-दूलार पा के मां के प्रेम के प्रति समर्पित रहता है
अपना हर फर्ज निभाता है और अपनी मां और बहनों को प्यार और स्नेह देता है
अपनी मां को इज्जत और सम्मान देकर मां को गौरवान्वित महसूस करवाता है
वो पुरुष भी जो कभी हमदर्द और दोस्त बन कर साथ निभाते हैं
जिंदगी के सफर में हर मुश्किलों में और दुःख सुख में साथ देते हैं
कई रिश्तों के रूप में उन तमाम पुरुष को दिल सम्मानित करते हैं और हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं आप सब हमेशा अपने जीवन में
खुश और आनंदित रहें ईश्वर हमेशा आप सभी को खुश रखें
पुरुषों के प्यार और सम्मान से जिंदगी सम्मानित होता है
जिस तरह स्त्री बिना पुरूष नहीं उसी तरह पुरुष के बिना स्त्री
भी कुछ नहीं है
दोनों एक-दूसरे के पूरक और जिंदगी है
पुरूष है तो स्त्री है स्त्री है तो पुरूष है दोनों मिलकर जिंदगी है
हमारे जीवन के बगिया में पुरुष रूपी फूल हमेशा खिलें रहें
पुरुष के बिना जिंदगी जीना संभव नहीं है
वो हमारे जीवन है हमारे जीने का सहारा है और हमारी जिंदगी है
आज पुरुष दिवस पर हर एक पुरुषों को प्यार और सम्मान जो हमारे जिंदगी में अहम भूमिका निभाते हैं ❤️🙏
Happy Man's Day Ki Aap Sabhi Ko Bahut Bahut Shubhkamnaye ❤🙏🌹🌹💐💐
❤️✍️वन्दना ✍️❤️
#poem #pottery #post #fb #Happymansday #vandana ❤✍️

1 week ago | [YT] | 19

Vandana Kumari

दिमाग घर है 💖✍️
हमारा दिमाग हमारे पूरे शरीर का घर है
जहां हर चीज आपको रखा हुआ मिलेगा
कुछ व्यवस्थित तो कुछ अव्यवस्थित
कुछ कम तो कुछ ज्यादा
कुछ कीमती तो कुछ बिना कीमती
कुछ बहुत अनमोल खूबसूरत खजाना
तो कुछ बेकार सी चीजें
कुछ जरूरी तो कुछ बिना काम के
लेकिन सब वहां आपका रखा मिलेगा
जिंदगी भर के कमाई आपके दिमाग में रहता है
कुछ समेटें हुए तो कुछ बिखरें हुए
कुछ यादों के गलियारों में तो
कुछ भूलें बिसरें यादों के नजारों में
सुख हो या दुख हो या कुछ भी हो
सब दिमाग में जाकर घर बना लेता है
और ये जिंदगी भर वहां पड़ा रहता है
कभी ख्यालों में खोए तो कभी उलझनों में उलझें
कभी आरामदायक यादें तो कभी बेपरवाहों सी बातें
न जाने कितने पूरे देश दुनिया के लाखों हजारों
बातें हमारे दिमाग में कौंधतें रहता है
कभी खुशी से चेहरा खिल उठता है
तो कभी दर्द का एहसास देता है
कुछ दुख-तकलीफें तो कुछ हंसी-खुशी सब
वो जाहिर करता है हमारा दिमाग हमें चलता है
हम इस दिमाग के दुनिया पर निर्भर रहते हैं
सही गलत अच्छा बुरा सबका इन्हें खबर रहता है
और सबका असर इन दिमाग से हम पर पड़ता है
ये हमारा दिमाग ही हमें जिंदगी में
हर चीजें करना और समझना सीखता है
हम सब अपने दिमाग के गुलाम होते हैं
अगर ये सही तरीके से हमें न चलाएं तो
हमारा जीवन बहुत मुश्किलों से जूझेगा
हम किसी काम के लायक नहीं रहेंगे
हमारा जीवन ही इन्हीं दिमाग के ही इर्द-गिर्द रहता है
दिमाग में जो गुजरता है और एहसास करवाता है
उसी के अनुसार अपना जीवन व्यतीत करते हैं
हमें गर्व है कि हम सब अपने दिमाग के अनुसार चलते हैं
और सही गलत चीजों को समझने में सहायक होता है
हमारे दिमाग का सोच बहुत विस्तृत है
अरबों खरबों बातें उस में समा जाता है
अनगिनत सपने और ख्वाहिशें चलते रहता है
लाखों हजारों जानकारियां धूमते रहता है
हमारा दिमाग हमारे पूरे शरीर का घर है 💖 🤗
💖✍️वन्दना ✍️💖
#poem #pottery #fb #vandana #post
Vandana 💖✍️

2 weeks ago (edited) | [YT] | 12

Vandana Kumari

बच्चें होना भी आसान नहीं 💖✍️
बच्चें होना भी आसान कहा है
जब पैदा होते है तो ये दुनिया अनजाना होता है
सारे लोग बेगाना होता हैं
एक अबूझ पहेली सी ये दुनिया लगता है
जो व्यक्त करने कि क्षमता एक अबोध बिन-बोले बच्चों में नहीं होता है
एक मां ही अपनी लगतीं हैं क्योंकि वो जन्म देती है
उसके आंचल में छुप कर दूध पीते है वो लालन-पालन करतीं हैं
धीरे-धीरे बड़े होते जाते हैं कुछ-कुछ समझ में आने लगता हैं
अपनों के बीच हंसता-खेलता और सुरक्षित महसूस करता है
अगल-बगल जान पहचान बढ़ने लगता है
उनके बीच पलने-बढ़ने लगता है और कुछ-कुछ जानने समझने के कोशिशें शुरू हो जाता है
मस्त होकर जिंदगी गुजरता है न किसी चीजों के फ्रिक
न ही किसी चीजों को पाने कि लालसा और संघर्ष होता हैं
बस हंसते-खेलते मुस्कुराते जिंदगी बीतता है
लेकिन कुछ साल ही अब कुछ बड़े हुए तो एक नई
जिंदगी के संघर्षों में उलझनें को तैयार होना पड़ता है
बच्चों का जिंदगी भी कम संघर्षों में नहीं बीतता है
पहले स्कूल दस साल था एक क्लास से दस क्लास तक
लेकिन अब तो और बढ़ गया नर्सरी से शुरू फिर न जाने
कौन-कौन से क्लास एक छोटे-से बच्चों को शुरू करना पड़ता है
स्कूल का नियम भी कम कठिन नहीं होता है
एक बच्चों को अलसुबह उठा कर उसे स्कूल भेज
देते हैं वो भी समय सारिणी के नियमों के अनुसार
इतने बजे से इतने बजे तक और इतने सारे बुक के टाइम- टेबल के सारणी में पढ़ना-लिखना पड़ता है
रोज नया अध्याय (चेप्टर) नई बातें सीखने-समझने पड़ता हैं
एक ही पोजीशन में सात से आठ घंटे एक ही जगह पर
जो एक हाथ के बराबर रहता है उस पर बैठ कर
रोज पढ़ना नया-नया अध्याय पढ़ना-लिखना और सीखना आसान कहा होता है
हम बड़े रोज-रोज अपने सीखें हुए काम करते हैं
तो हमारा मन ऊब जाता है और थक भी जाता है
ऐसा लगता है अगले दिन सुबह थोड़ा लेट से उठ कर जिम्मेदारियां संभालें
लेकिन ये बच्चे हर रोज एक ही समय पर स्कूल जाते हैं
फिर घर आते हैं इतना ही नहीं फिर लगभग सारे बच्चे ट्यूशन भी पढ़ते हैं
फिर स्कूल के होमवर्क फिर ट्यूशन के होमवर्क पूरे करना रहता है
इसके बाद भी हम माता-पिता बच्चों को डांटते रहते हैं
कहते रहते हैं पढ़ाई-लिखाई पर घ्यान दो तब ही इस
आधुनिक विकसित दुनिया में खड़े हो पाओगे
कुछ कर पाओगे नहीं तो इस प्रतिस्पर्धा भरी दुनिया में
पीछे रह जाओगे क्योंकि अब इस दुनिया में संघर्षरत रहना बहुत जरूरी है
बच्चों का भी जिंदगी आसान नहीं होता है उनके भी
जिंदगी में जिम्मेदारियां बहुत है
शिक्षा प्राप्त करना स्कूल से कालेज तक इसके बाद
कंपीटिशन भी फिर किसी विभाग को चुनना फिर उसमें पढ़ाई-पुर्ण चुनौतियों के साथ पढ़ कर निकलना
फिर नौकरी और जिंदगी के बीच तालमेल बिठा कर जीना
पड़ता है
इसके बाद जिंदगी के तराने में ही उलझते चले जाते है
क्यों कि अब बच्चे से बड़ें हो गए वहीं जिम्मेदारियां निभाने
को तैयार जो माता-पिता ने निभाएं है
वही घर-परिवार के जिम्मेदारियां और जिंदगी चलने लगता है
इस लिए बच्चे होना भी कहा आसान होता है
सबको अपने-अपने जिम्मेदारियों में उलझना पड़ता है!
💖✍️ वन्दना ✍️ 💖
बाल दिवस की ढेरों शुभकामनाएं प्यारे-प्यारे बच्चों ❤️🙌😇

2 weeks ago | [YT] | 11

Vandana Kumari

जीत का जश्न भारत के इन बेटियों के संग ❤️🎉
जीत का ये जश्न
हर बेटियों का सपना
जो ख्वाब सजाते हैं
उसे पूरे करने का
अरमान जगातें है
मैं भी ऐसा काम करूंगी
इस जग में अपना नाम करूंगी
मैं भी अपने काबिलियत से
अपना हुनर निखारूगी
अपने मेहनत हिम्मत साहस और धैर्य के दम पर
कुछ कर के दिखाऊंगी
एक इतिहास बनाऊंगी
इस दुनिया में अपने जीत का जश्न बनाऊंगी
मैं भी किसी से कम नहीं हुं
ये इस दुनिया को बताऊंगी
मैं बेटी हुं और मैं भी सब कुछ कर सकतीं हुं
अपने अरमानों को पंख लगा कर
मैं भी इस दुनिया में उड़ सकतीं हुं
अपने मेहनत के रंगों में रंग कर
ये उपलब्धि हासिल कर सकतीं हुं
मैं जीत सकती हुं और मैं जीत गई हुं ❤️
बहुत बहुत बधाई भारत के इस प्यारी प्यारी बेटियों को ❤️🎉

4 weeks ago | [YT] | 12

Vandana Kumari

दिपावली 🪔❤️ ✍️🪔🎇
अपने यहां तो लोग हमेशा व्यस्त ही रहते हैं
अपने रोज के दिनचर्या में से जहां सोचकर फुरसत
के कुछ पल खोजते हैं
कहीं धूमने-फिरने के लिए कितने दिनों के लिए जाना है
कहां जाना है और कब आना है सारे पहले ही तय कर लेते हैं
कितने महीने पहले ही प्रोग्राम बनाया जाता है
व्यस्तता तो जिंदगी भर चलते ही रहता है
सुबह से शाम तक भागम-भाग लगा ही रहता है
फुरसत के क्षणों में आराम के कुछ पल राहतें देता है
मन और तन को सुकून दे जाता है फुरसत के कुछ लम्हे

अपने यहां तो अगर कोई पर्व-त्यौहार हो तो व्यस्तता कितना
बढ़ जाता हैं
अपने यहां पर्व-त्यौहार की कोई कमी नहीं है
सबसे ज्यादा तो व्यस्तता दिपावली के समय में रहता है
लगातार कितने सारे पर्व चलता है व्यस्तता के पर्व दिपावली है
घरों के साफ-सफाई से लेकर पर्वों के तैयारियां भी करने होते हैं
पूरे देश में दिपावली के त्यौहार पूरे खुशियों और उंमगों साथ मनाया जाता हैं

दिपावली पांच पर्वों के पुनीत पंरपरा है
दिपावली के त्यौहार में खुशियों के दीप जलाते हैं
सुख-समृद्धि,शांति और खुशहाली का त्यौहार है दिपावली
खुशियों के रौनकें घरों में हमेशा छाए रहता है
धन-धान्य,ऐश्वर्य-वैभव और समृद्धि से घर हमेशा परिपूर्ण रहें
मिट्टी के दीए जलाकर मां लक्ष्मी और गणेश जी का स्वागत करें

सब पर बरसे मां लक्ष्मी जी और गणेश जी की कृपा और आशीर्वाद
इस दिवाली सबके दिलों में प्यार और अपनेपन के अहसासों के खुशियों के दीप जलें
व्यस्तता होने के बाद भी हर पर्व- त्यौहारों को जोश-उत्साह और उंमगों से हम सब मनाते हैं
प्यार के फूलझरी से जोश के पटाखों से स्नेह के दीए जलाकर दिपावली अपनों के साथ मनाईए
शुभ दीपावली कि सभी को ढेरों शुभकामनाएं !
🪔💖✍️ वन्दना 💖✍️🪔

1 month ago | [YT] | 9

Vandana Kumari

मां लक्ष्मी 💖✍️
मां लक्ष्मी के चरण-कमल से घर में होगा उजाला
दुःख-दरिद्रता दूर करेगी बरसाएंगी कृपा
घर-घर जाकर मां अपने बच्चों से मिलेंगी
सुख-समृद्धि धन-वैभव सबको जाकर देगी
मां की ममता बड़ी निराली सब बच्चों को देती
अपने प्यार भरें आंचल में सबको भर वो लेती
सब कर रहे इंतजार घर आएगी मेरी लक्ष्मी मां
प्यार-दुलार से सबको वो अपने गले लगाएंगी
मां लक्ष्मी है विष्णु प्रिया उनका कृपा भी लाएगी
श्री हरि विष्णु का आशीर्वाद सब पर बरसाएंगी
संग गणेश जी को भी अपने साथ लेकर आएगी
बुद्धि-विवेक,संयम-धैर्य का सीख हमें सिखाएंगी
चारों तरफ हो खुशहाली शांति का उजाला हो
मिल-जुलकर सब मिट्टी के दीयों से दीपों भरी
दिवाली बनाएंगे
जगमग रौशनी में घर-आंगन खिल जाएंगे
मीठे-मीठे खुशियों में मीठी सी मिठाई हो
फल-फूल और मिठाइयों का मां लक्ष्मी को भोग लगाएं
पान-सपारी और नारियल से मां लक्ष्मी की पूजा हो जाएं
उसी में मां खुश हो जाती बस वो देखती अपने बच्चों में प्रेम-दया ,सम्मान के बातें जो हो सबके प्रति
घर-घर जाएगी मां लक्ष्मी धन-धान्य से भरने
मां लक्ष्मी का करें स्वागत दीपोत्सव मना कर
आप सभी को दिपावली की ढेरों शुभकामनाएं ❤
💖✍️ वन्दना ✍️💖
#happy #dipawali #maalakshmi #ganesh #HappyDiwali ❤️🪔🎇🎉🎉

1 month ago | [YT] | 11

Vandana Kumari

दिवाली सफाई 💖✍️
शुरू करें सब साफ-सफाई
आने वाली है दिवाली
मां लक्ष्मी के संग गणेशा
लेकर आएंगे ढेरों सौगातें
सुख-समृद्धि धन-वैभव का
उपहार हमें दें जाएंगे
साथ में प्यार,स्नेह और शांति का
तोहफा लूटाने आएंगे
चारों तरफ हो उजयाली
दीप के जगमग रौशनी से
घर-आंगन सब चमक उठेगा
जब साफ-सफाई कर लेंगे
कहीं नहीं दिख पाएगा तब
धूल-मिट्टी का नामोनिशान
देख कर मां लक्ष्मी बहुत प्रसन्न
हो जाएगी जगमग रौशनी में
ढेरों खुशियां बिखेर जाएगी
मिल-जुलकर करें सफाई
घर-आंगन के साथ साथ
अगल-बगल आस-पास के भी करें सफाई
कहीं नजर न आएं कोई भी कूड़ा-करकट
दिखें हर तरफ खुशियों के
उजाले क्योंकि आने वाले हैं
कई त्योहारों का रस्मों-रिवाज
उतरेंगे धरती पर हमारे कई देवी-देवताएं
अपना-अपना आशीर्वाद लेकर
चलो कर ले घर-द्वार के गंदगियों का साफ-सफाई
क्योंकि आने वाली है दिवाली
सौभाग्य प्रदान करेंगे मां लक्ष्मी और गणेश जी
अपना-अपना प्यार,दुलार और आशिष सबको दें जाएंगे
अपने-अपने परिवारों के साथ मिलजुल कर खुशियों
के त्योहार मनाएगें
हम सब के घरों में दीपों के रौनक जगमगाएंगे
खुशियों का पर्व है हम सब खुशियां मनाएंगे
सुख शांति सुकून यश वैभव मान सम्मान सुख-समृद्धि खुशहाली से हर दामन भर जाएगा और सबका घर आंगन फूलों से खिल जाएगा आया है दीपोत्सव का त्योहार आओ करें खुशियों के त्योहार दिपावली का आगाज..।
💖✍️ वन्दना ✍️💖

1 month ago | [YT] | 13

Vandana Kumari

मुझे भी जीने दो आगे बढ़ने दो पढ़ने दो मैं तेरी लाडली हुं ❤️ अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस ❤️
मैं लाडली हुं ❤️✍️
पंख मिलें मुझे भी तो मैं भी उड़ जाऊंगी
इस जहां में आसमान में मैं भी घूम आऊंगी
पढ़-लिख कर मैं भी कुछ बन जाऊंगी
अपने परिवार के नाम मैं भी रौशन कर जाऊंगी
मैं भी अपने मेहनत और विश्वास से आगे बढूंगी
पंख मिलें मुझे भी तो मैं भी उड़ जाऊंगी

वो पंख मेरे अपनों के साथ का हो विश्वास का हो
अपनों का विश्वास रहें वो प्यार भरा अपनों का साथ रहे
जो मुझे पढ़ने में आगे बढ़ने में मदद करता है
वही मेरा आत्मविश्वास और आत्मबल बनें
मैं बेटी हुं बेटी ही बनकर मुझे रहना है
आगे बढ़ना है और बहुत कुछ करना है
अपने हिस्से के जीवन मुझे भी स्वतंत्र जीना है
कुछ बन कर दुनिया को दिखाना है
अपना पहचान बनाना है अपना नाम करना है

मुझे बस मेरा अधिकार चाहिए
मुझे भी अपने हिस्से का प्यार चाहिए
मुझे भी मान और सम्मान चाहिए
ख्वाबें मैं सजा लूंगी ख्वाबों को मैं संवार लूंगी
मुझ में बस हौसला भर दो अपनों के साथ का
अपनों के सहयोग और समर्थन का
अपनों के विश्वास का अपनों के आशिर्वाद का
अपने कदमों से मैं भी यें जहां नाप लूंगी
पंख मिलें मुझे भी तो मैं भी उड़ जाऊंगी

अभावों में जी लूंगी अभावों में रह लूंगी
बस मुझे इस दुनिया में जीने का अधिकार चाहिए
बढ़ने का पढ़ने के ख्वाबें बुनने का सपने देखने का
जो मेरे हिस्से का है बस वहीं अधिकार चाहिए
मां ,मैं बेटी हुं तेरे ही हिस्से की तेरे ही आंचल में पली-बढ़ी हुं
बाबा के आंगन में मैं भी खेली कूदी हुं मैं भी तेरे दिल के टुकड़े हुं
मुझे भी सजाओं मुझे भी सवारों मुझे भी जीवन जीने के
हर एक कला को सिखलाओं
मैं लाडली हुं मैं गुड़िया हुं मैं ही तेरी रानी बेटियां हुं
मुझ में भी बस हौसला तुम सब भर दो
मैं भी उड़ पड़ूंगी इस जहां में आसमान में
पंख मिलें मुझे भी तो मैं भी उड़ जाऊंगी।
💖✍️वन्दना ✍️💖

1 month ago (edited) | [YT] | 16

Vandana Kumari

बोलो जुबां केशरी ,जो विमल पान मसाला के एक प्रसिद्ध
विज्ञापन का टैगलाइन है 🥺✍️ अनेकों साइड इफेक्ट 🥺
शाम में दानापुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी तो मेरी नज़र
बार-बार शाहरुख खान के बड़े पोस्टर विज्ञापन पर जा रहा था
जिसमें वो जुबां केशरी का प्रचार प्रसार कर रहे थे
फिर सामने देखते हैं एक लड़का कुछ बेच रहा था
उसके मुंह में या तो गुटखा पान मसाला था या फिर यही जुबां केशरी होगा जो पूरे मुंह भर कर रखा था ठीक से बोल भी नहीं पा रहा था
ये हीरो हिरोइन जो होते हैं उनके हम सब बड़े फैन होते हैं
उनका नकल करते हैं बोलने का अंदाज चलने का कपड़े का यहां तक की खाने पीने के जो चीज़ों का वो सब प्रचार प्रसार करता है
हमें लगता है वो चीजें बेस्ट होता है लेकिन ऐसा नहीं होता है
उन लोगों का दिखाने का कुछ और और खाने का कुछ और होता है वे हीरो हिरोइन बस अपने पैसे कमाने से मतलब रखता है
और कुछ नहीं लेकिन हम सब उन चीजों का इस्तेमाल कर के जरूर बीमार पड़ते हैं नामी गिरामी हस्तियां सब जिसमें बड़े कलाकार सब मिलकर ये जुबां केशरी का प्रचार प्रसार जो कर रहें है
कभी खुद नहीं खाते होंगे बस पैसे के लिए ही ऐसे विज्ञापन करते है
लेकिन हम लोग खासकर बच्चे कम उम्र के ये जुबां केशरी जरूर चांव और शौक से खाते हैं उसे पता है कि ये हमारे जीवन और सेहत के लिए नुकसानदायक है लेकिन फिर भी खाते हैं इसलिए क्योंकि उनके फेवरेट हीरो प्रचार कर रहा है ये सब चीजों के विज्ञापन बड़े पिक्चर बड़े होल्डर में लगा कर कम्पनी वाले देश के सारे शहरों में लगा देता है जिसे देखकर लोग बहुत प्रभावित होता है
हाल ही में अक्षय कुमार अपनी बेटी की बात साझा किए हैं कि
मेरी तेरह साल की बेटी जब आनलाइन गेम खेल रही थी तो
किसी ने उस बच्ची से गलत फोटो की मांग किया कहा तुम बिना कपड़े को मुझे अपना फोटो भेजो बच्ची ने तुरंत मोबाइल ऑफ कर के अपनी मम्मी को बताई , इस बात पर कितने ही लोग कमेंट करके कहें थे आप सब जो जुबां केशरी का प्रचार प्रसार करते हैं उसे तत्काल आप सभी बंद करें क्योंकि वो कैंसर का घर है आप सब
तो खाते नहीं है बस पैसे के लिए प्रचार प्रसार करते हैं
लेकिन हमारे बच्चे इसे खाते है और लाइलाज बीमारी का शिकार हो जाता है फिर भी वे हीरो लोग प्रचार करना नहीं छोड़ते है
जबकि वो जानता है ये सारे गलत चीजें हैं 🥺
ऐसे भी आजकल बहुत मुश्किल होता जा रहा है
कि हम अपने बच्चों को इस सोशल मीडिया के गलत साइड और इस गलत एड विज्ञापन से कैसे बचाकर रखें
क्योंकि दोनों का साइड इफेक्ट बहुत ख़तरनाक है
आजकल के ऐसा माहौल चल पड़ा है कि किसी भी चीजों
पर आंखें मूंदकर विश्वास नहीं कर सकते हैं
बस हम सब प्रयास जरूर कर सकते हैं जो गलत है वो गलत है
चाहे सामने बड़े सितारे ही क्यों न हो क्योंकि किसी के जिंदगी
का सवाल है हमेशा सतर्क रहें और अपने बच्चों को भी सही
गलत के बारे में अवगत कराएं जो गलत चीजें हैं
चाहे सोशल मीडिया पर हो या वास्तविक जिंदगी के आमने-सामने
हो समझें जाने फिर समझदारी से अपना निर्णय लें...
मैंने अपने मन की बातें आप सब से साझा की हुं जो मैंने देखें और महसूस किए हैं वो आप सब के सामने रखीं हुं 😊
💖✍️वन्दना ✍️ 💖
ये शाहरुख खान के एड वाले पिक्चर रेलवे स्टेशन पर ही मैंने लिए थे।

1 month ago (edited) | [YT] | 11

Vandana Kumari

नमन ❤️✍️🙏🙏🌹🌹
------*--------*-------
आज दो महापुरुषों के जन्मदिन है !
वो महान थे अपने देश के शान थे
उन्होंने अपने तन-मन से इस देश के लिए जो किए
वो हम-सब कभी कर नहीं सकते
उनके त्याग-बलिदान की र्सिफ कहानियां ही नहीं है
देश के हर कन-कन में मौजूद हैं उनकी त्याग और बलिदान के बातें
वो हमारे देश कि आन-वान और शान है

इन महापुरुषों कि सादगीपूर्ण जीवन शैली हमें प्ररेणा
देता हैं
किस तरह से अपनी जिंदगी गुजारे अपने देश के हित के लिए !
अभाव में जिंदगी गुजार दिए बिना कोई स्वार्थ के
अपनी जिंदगी अपने शर्त और सादगी में बिताए
अंग्रेजों को अपने देश से भगाने में उन्होंने सत्य और अहिंसा का राह अपनाएं
कदम-कदम पर अपने देश वासियों को राह दिखाएं
तन पर एक धोती और हाथ में डंडा लेके सादगीपूर्ण छवि
अपनाएं प्यार से सब बापू बुलाएं
अपने सारे सुख-सुविधाओं का त्याग कर अपने कर्तव्य पथ पर
अग्रसर रहें

दूसरे गुदरी के लाल कहलाएं ,आगे चलकर लाल बहादुर शास्त्री जी इस देश के प्रधानमंत्री पद से नवाजे गए
अपनी सादगी और ईमानदारी से हर दिल अजीज रहें
देश का नेतृत्व उन्होंने बखूबी निभाएं
हमारे देश के लिए ये बहुत गौरव कि बातें है
हमारे पूर्वजों ने अपने देश के लिए जो कर्त्तव्य निभाएं
वो हमें गौरवान्वित महसूस कराते हैं
अपने देश की आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने अपनी जान के
परवाह नहीं किए
अपना तन-मन और धन सब समर्पित कर दिए

गांधी जी ने बहुत सारे नारे दिए , करो या मरो ,भारत छोड़ो ,
जहां प्रेम है वहां जीवन है आदि ..
शास्त्री जी ने नारे दिए ,जय जवान जय किसान !!
अपने-अपने नारे देकर सब को प्रोत्साहित किए !!
आज हम सब इस आजाद देश में इन खुली हवाओं में सांस ले रहे हैं
इन्हीं महापुरुषों के त्याग और बलिदान के कारण
हमें अपने देश के इन महापुरुषों पर गर्व और अभिमान है
हम इस देश के निवासी हैं जहां इन महापुरुषों ने जन्म लिएं
उनके सम्मान में हम अभिनंदन करते हैं
इन महापुरुषों के चरणों में शत-शत नमन है !
❤️✍️वन्दना ✍️❤️

1 month ago | [YT] | 14