Vandana Kumari

प्रथम गुरु माता पिता जो जन्म देकर जीना सिखातें
इस संसार रूपी दुनिया में कर्तव्य पथ पर लें जाते
हमेशा आगे बढ़ने कुछ करने के लिए प्रेरित करते हैं
अपने दायित्वों से कभी मुंह नहीं मोड़ते है
अपने बच्चों के सारे दायित्व निभा कर उसे काबिल बनाते हैं
माता पिता वो गुरु है जो अपने बच्चों को हर कदम पर थामें रखते हैं
कभी विचलित या डगमगाने नहीं देते हैं
उनके ऋणी सदा उनके बच्चे रहते हैं
दूसरे गुरु वो होते हैं जो हमें सींच कर पौधे से पेड़ बनाते हैं
जीवन कैसे जीते हैं और जीवन जीने के साधन बनने योग्य बनाते हैं
गुरु के ज्ञान के बिना अंधकारमय जीवन के भविष्य होता है
गुरु ज्ञान से जीवन के अंधेरे दूर करते हैं
जिंदगी जीने तरक्की करने जीवन को सही दिशा निर्देश देते हैं
गुरू के संरक्षण में जिंदगी उज्वल भविष्य का निर्माण करता है
ज्ञान और उनके विचारों से हम अवगत होकर अपना
भविष्य संवारते हैं गुरु जिंदगी में वो अहम भूमिका निभाते हैं
जिससे बच्चों का शारीरिक मानसिक भावनात्मक आध्यात्मिक
और आर्थिक विकास का निर्माण हो और बच्चों का भविष्य उज्जवल हो हमारे जीवन में खुशियां भरने वाले सभी गुरुजनों और माता-पिता को चरण वंदन करते हैं।
गुरु पूर्णिमा की आप सभी को बहुत बहुत शुभकामनाएं ❤️ 🙏
💖✍️ वन्दना ✍️💖

2 months ago (edited) | [YT] | 25