चल जिंदगी..❤️✍️ चल जिंदगी तुम्हें ले चलें वहां जहां खुशी के बहार हो ना गम के शुमार हो जहां ढेर सारे प्यार हो जिंदगी जीने के जज्बे और हौसले हो दूर कहीं पहाड़ों पर चढ़ कर प्राकृतिक सौंदर्य को निहारते रहे आंखों को बंद करके सुखद अहसास के सुकून मिलें चारों तरफ प्राकृतिक सौंदर्य के नजारे हो जहां हम बस हम हो न कोई गिला-शिकवा हो न कोई ख्वाहिशें हो न कोई उम्मीदें हो न जज्बातों के समन्दर में अपने को लपेटे हो बस सुकून और शांति के अनुभूति हो और हम हो दुनिया के हर निगाहों से दूर कहीं बहुत दूर चले अपने में समेटे हुए प्यार को अपने में ही लपेट हुए सुकून के नींदों के आगोश में समाते चले जाएं बस एक ऐसा एहसास जो हमें हम से मिला दे जो हमें हम से ही कह दें चूपके से हौले से बस तुम और तुम हो यहां और कोई भी नहीं है जी लो अपनी जिंदगी बिना कोई ताम-झाम के बिना कोई ईर्ष्या जलन के बिना कोई प्रतिस्पर्धा के बिना कोई प्रतिक्रिया बिना कोई प्रतिबंध बिना कोई लोभ,लालच,मोह और छीना-झपटी के वहां बस सुकून ही सुकून हो प्राकृतिक सौंदर्य के खूबसूरत एहसासों के महकते चहकते नजारे हो इस दुनिया के लाग-लपेटों से बहुत-बहुत दूर ये जिंदगी चल कहीं दूर बहुत दूर निकल चलें जहां बस हम हो और हम ही हों ... 💖✍️ वन्दना ✍️💖
मुझे लगता है हर किसी को एक बार ऐसी जिंदगी जीने का मन जरूर करता होगा इस व्यस्तताएं भरें जिंदगी से कभी दूर निकल कर कुछ पल या समय अपने आप को दें..❤️😇
Vandana Kumari
चल जिंदगी..❤️✍️
चल जिंदगी तुम्हें ले चलें वहां
जहां खुशी के बहार हो
ना गम के शुमार हो
जहां ढेर सारे प्यार हो
जिंदगी जीने के जज्बे और हौसले हो
दूर कहीं पहाड़ों पर चढ़ कर
प्राकृतिक सौंदर्य को निहारते रहे
आंखों को बंद करके सुखद अहसास के सुकून मिलें
चारों तरफ प्राकृतिक सौंदर्य के नजारे हो
जहां हम बस हम हो न कोई गिला-शिकवा हो
न कोई ख्वाहिशें हो न कोई उम्मीदें हो
न जज्बातों के समन्दर में अपने को लपेटे हो
बस सुकून और शांति के अनुभूति हो और हम हो
दुनिया के हर निगाहों से दूर कहीं बहुत दूर चले
अपने में समेटे हुए प्यार को अपने में ही लपेट हुए
सुकून के नींदों के आगोश में समाते चले जाएं
बस एक ऐसा एहसास जो हमें हम से मिला दे
जो हमें हम से ही कह दें चूपके से हौले से बस तुम
और तुम हो यहां और कोई भी नहीं है
जी लो अपनी जिंदगी बिना कोई ताम-झाम के
बिना कोई ईर्ष्या जलन के बिना कोई प्रतिस्पर्धा के
बिना कोई प्रतिक्रिया बिना कोई प्रतिबंध
बिना कोई लोभ,लालच,मोह और छीना-झपटी के
वहां बस सुकून ही सुकून हो प्राकृतिक सौंदर्य के
खूबसूरत एहसासों के महकते चहकते नजारे हो
इस दुनिया के लाग-लपेटों से बहुत-बहुत दूर
ये जिंदगी चल कहीं दूर बहुत दूर निकल चलें
जहां बस हम हो और हम ही हों ...
💖✍️ वन्दना ✍️💖
मुझे लगता है हर किसी को एक बार ऐसी जिंदगी
जीने का मन जरूर करता होगा इस व्यस्तताएं भरें
जिंदगी से कभी दूर निकल कर कुछ पल या समय
अपने आप को दें..❤️😇
1 month ago (edited) | [YT] | 22