अगर कोई आपको ignore करे तो
आप भी उस पर दुबारा गौर मत करना,
कोई busi हो अपनी life तो
उसे disturb मत करना,
मेरा तो यही rule है अच्छा लगे
तो फॉलो जरूर करना....
धन्यवाद 🙏🙏🤔🤔🤔
👇👇👇💅💅💅💅💅
आप सब की मेहरबानी मांगता हैं!
💕💕💕💕💕💕💕💕
एक सूखा पेड़ पानी मांगता हैं!!
💕💕💕💕💕💕💕💕
Please 🙏 आप सभी लोग मुझे
Support करे
💕💕💕💕💕💕💕💕💕
आप सभी लोगो का❣️❣️ से आभार
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
SP_SBK_GZP
*उन्होंने उसे बिना मारे ही मर डाला*
एक दुःखद घटना घट गयी बीच बाज़ार में
पगड़ी उछाल दी गई, एक पिता की बीच बाज़ार में।
पता करने पर मालूम हुआ उसकी बेटी भाग गई है
अपनी शादी के मंडप से, उसके प्रेमी के साथ में॥
बेटी का तो जो हुआ सो हुआ होगा
बाप तो बेचारा शर्म से मर रहा होगा।
कोई तो समझा बुझा लो अब बेटी के बाप को
वो बेचारा तो जीते जी ही मर गया होगा॥
लड़के वालों के ताने, कैसे अब कोई परिवार सुनेगा?
कैसे अब वो परिवार, सर उठा के जी सकेगा?
पराया क़रार तो, उनकी अपनी बेटी ने ही कर दिया
कौन रिश्तेदार अब उनके दुःख में उनका साथ दे-देगा?
डर है कहीं अब कोई और अनहोनी ना घट जाए
परिवार का कोई सदस्य गलत राह पर ना भटक जाए।
केवल एक जाने से परिवार की अखण्डता टूटी है
मुझे तो डर है कहीं ये परिवार टूट कर ना बिखर जाए॥
–अबोध बालक.....✍️
_______________________________
एक शेर लिखने का प्रयास किया है।
अपनी प्रतिक्रिया/टिप्पणी अवश्य दें। 🙏
कृपा कर अपनी दृष्टि इस पर डालें और मुझे अपनी गलतियों से अवगत कराएं। 🙏
धन्यवाद।
1 year ago | [YT] | 1
View 0 replies
SP_SBK_GZP
As You Reach Your Goal Set a Naw One
1 year ago | [YT] | 1
View 0 replies
SP_SBK_GZP
छैल जो छबीला सब रंग में रंगीला बड़ा,
चित्त का अड़ीला सब देवतों से न्यारा है।
माल गले सोहै, नाक मोती सेत जो है, कान
कुंडल मन मोहै, लाल मुकुट सीस धारा है॥
दुष्ट जन मारे, सब संत जो उबारे, 'ताज'
चित्त में निहारै प्रन प्रीति करनवारा है।
नन्दजू को प्यारा, जिन कंस को पछारा, वह
वृन्दावनवारा, कृष्ण साहब हमारा है॥
🌸🌺राधे-कृष्ण🌸🌺🙏
2 years ago | [YT] | 3
View 1 reply
SP_SBK_GZP
◉‿◉....༒🅂🅄🄽🄾༒....
हर हर महादेव 🙏🙏🙏🙏
"अभिमन्यु की एक बात मुझे आज भी पसंद है हिम्मत से हारना लेकिन हिम्मत कभी मत हारना..!!
࿈↦↣⇛𝔨𝔯𝔦𝔰𝔥𝔫𝔞
༒ॐ 𝖗𝖆𝖉𝖍𝖊 𝖗𝖆𝖉𝖍𝖊༒
2 years ago | [YT] | 2
View 0 replies
SP_SBK_GZP
अपने सपनों से सच्ची
मोहब्बत करके तो देखो
जिंदगी में लोगों के आने या
जाने से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
<< 🌍⃟❤🩹⃟🖇️⃟҉.> >>
●┼★💚•••:: गुड नाईट:: 💝🔐••🧡★┼●
2 years ago | [YT] | 2
View 0 replies
SP_SBK_GZP
सारा झगड़ा इस रोटी का ही है .....जनाब
खुद तो गोल है ही , इस पूरी गोल दुनिया को भी ........गोल गोल घुमाती है जनाब।
ये एक रोटी ही कभी...
एक बच्चे को भीख मंगवाती है तो
कभी किसी बुज़ुर्ग को तरसाती है जनाब
कभी किसी मांँ को रुलाती है तो
कभी किसी पिता को दर दर भटकाती है जनाब
ये एक रोटी ही तो है....
जो कहीं किसी को दिनभर दौड़ाती है
तो कहीं किसी को रात भर जगाती है जनाब
झोपड़ी हो या महल रोटी सबकी एक ही रही
फ़र्क सिर्फ़ इतना है कि.......
किसी की बची रही तो किसी को मिली नहीं
किसी की सुकून बनी तो किसी की बेचैनी रही
ये रोटी बहुत कीमती है जनाब अगर
किसी ने इसे कमा लिया तो समझो उस सा कोई धनी नहीं ।🙏
Good morning❤️🥰
🌺 Radhe Radhe🌺
2 years ago | [YT] | 1
View 0 replies
SP_SBK_GZP
👉-अगर तुम छोटे घर से हो और मां बाप की हालत देखकर भी तुमसे पढ़ा नहीं जाता तो दोस्त दुनियां में ऐसा कोई दूसरी ताकत नहीं जो तुम्हें पढ़ने के लिए प्रेरित कर सके...!!!🤫.....✍️
ABODH BALAK....
2 years ago | [YT] | 2
View 0 replies
SP_SBK_GZP
हर सफल व्यक्ति की एक दर्दनाक कहानी होती है,
और हर दर्दनाक कहानी का सफल अंत होता है !
इसलिए दर्द को स्वीकारे और सफलता प्राप्त करें !!
🙏😊सुप्रभात😊🙏
2 years ago | [YT] | 1
View 0 replies
SP_SBK_GZP
जो गुज़ारी ना जा सकी हमसे
हमने वो ज़िंदगी गुज़ारी है......
"वो जमाना अब नहीं रहा ____दोस्तों जब लोगों को"
"किसी से बिछड़कर _अफ़सोस होता था"
पूछा जो ज़िन्दगी से के, कितने सितम हैं और?
बस मुस्कुरा के उसने कहा _देखते रहो..!!
राधे राधे
2 years ago | [YT] | 1
View 0 replies
Load more