Kisturi Marudhara ki mahak

किस्तूरी के
गीत और व्लॉग🎶
#खम्मा घणी साय...
#मरुधरा की महक व इतिहास,शान व पहचान,
आस व अरदास हैं इस धरा के #लोकगीत,#लोकनृत्य, स्वादिष्ट व पोषक #लोकव्यंजन, आंखों को सुकून देती #लोककला के मांडने व #रंगोली, जीवन मे रंग भरते #लोकउत्सव, समाज को प्रेरणा देते #लोकदेवता व महापुरुष,समाज मे ज्ञान की रोशनी फैलाते जमीन से जुड़े गुदड़ी के लाल व लालियाँ.....।
विषय क्षेत्र भी अनन्त है तो इन विषयों से जुड़े क्षेत्र असंख्य व अपरिमित हैं।लोकगीतों को ही हम लें तो संगीत व नृत्य की पृष्ठभूमि, रिकार्ड रूम व बहु भांति वाद्य यंत्रों के साथ गाना तो काफी सहज व सरल है लेकिन राजस्थान की गाँव गलियों की ऐसी प्रतिभाएं हैं जो सिर्फ अपनी आवाज से साज-बाज को हरा देते हैं।जरूरत है गुणी सुधि पारखियों की..
किस्तूरी यू ट्यूब चैनल जो आपका अपना साझा लोकचैनल है,रफ्ता रफ्ता इन सबको प्रकाश में लाने की कोशिश करेगा।
सब्सक्राइब कीजियेगा और घण्टी का बटन दबाकर इस लोक मुहिम में शामिल होइएगा जी।
#मारवाड़ी गीत
#शेखावाटी गीत
#राजस्थानी लोकगीत
#वैवाहिक गीत
#जच्चा बच्चा गीत
#भजन
#लोक संगीत
जोहार.....
राम राम साय


Kisturi Marudhara ki mahak

बालिका योगिता की उपलब्धि पर श्रीमती अनिता खीचड़ व श्री राजेंद्र जी सहित समस्त सुंडा परिवार के लिये बड़े गर्व व गौरव के के अवसर पर खूब ख़ूब बधाई🎁
बच्ची के ननिहाल,हमारे गाँव के दादाजी श्रीमान हरफ़ूल जी के पूरे परिवार को भी हार्दिक बधाई🎁

ऑक्सफोर्ड की ‘रोड्स स्कॉलर 2026’ में चयन, स्विट्ज़रलैंड की स्कॉलरशिप में
चयनित योगिता ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षा जगत में नया इतिहास रचते हुए दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित रोड्स स्कॉलरशिप 2026 हासिल की है। रोड्स ट्रस्ट की घोषणा के अनुसार इस वर्ष भारत से केवल छह छात्रों का चयन हुआ है, जिनमें योगिता भी शामिल हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत वे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पूरी तरह फंडेड डीफ़िल करेंगी। इससे भी अधिक गर्व की बात यह है कि योगिता को स्विट्ज़रलैंड की एक अंतरराष्ट्रीय स्कॉलरशिप का भी ऑफर मिला है। दो-दो वैश्विक स्कॉलरशिप हासिल करना न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है।
योगिता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से बी.एससी. (ऑनर्स) रसायन विज्ञान पूरा किया और अपने कॉलेज समय में कई शैक्षणिक पुरस्कार अर्जित किए। आगे उन्हें यूरोपीय आयोग की प्रतिष्ठित इरेस्मस मुंडस स्कॉलरशिप मिली, जिसके माध्यम से उन्होंने फ्रांस और पोलैंड की प्रमुख यूनिवर्सिटियों से मास्टर्स डिग्री हासिल की। उनका शोध कैंसर उपचार हेतु बोरॉन-युक्त पॉलिमरिक नैनोकणों के विकास पर आधारित था। इसके अतिरिक्त उन्होंने आईआईटी बॉम्बे, आईआईएससी बेंगलुरु और सेंट स्टीफंस कॉलेज में भी विभिन्न वैज्ञानिक परियोजनाओं पर कार्य किया। वे स्कूली शिक्षा से ही उत्कृष्ट रही हैं—10वीं में 98.2 प्रतिशत तथा 12वीं में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।
शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ योगिता कला और सामाजिक सेवा में भी सक्रिय रही हैं। वे प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं और कॉलेज की कोरियोग्राफी तथा थिएटर सोसायटी से जुड़ी रहीं।
अनंत बधाईयाँ योगिता❤️

4 days ago | [YT] | 19

Kisturi Marudhara ki mahak

एक तुम्हारा होना
क्या से क्या कर देता है,
बेजुबान छत दीवारों को
घर कर देता है ।
ख़ाली शब्दों में
आता है
ऐसे अर्थ पिरोना
गीत बन गया-सा
लगता है,
घर का कोना-कोना
एक तुम्हारा होना
सपनों को स्वर देता है ....
जन्मदिन की शुभाशीष🎂❤️

2 weeks ago | [YT] | 26

Kisturi Marudhara ki mahak

RLP नेता थान सिंह डोली का विवाह सिर्फ एक समारोह नहीं, बल्कि समाज के लिए एक खूबसूरत संदेश साबित हुआ है।
जहाँ आजकल वरमाला के समय दिखावा, नखरे और अकड़ आम हो चुके हैं, वहीं थान सिंह डोली ने जिस सादगी और विनम्रता के साथ वरमाला स्वीकार की—वह अपने आप में एक मिसाल है।
एक ओर समाज में सोने-आभूषणों की होड़ बढ़ती जा रही है, लोग प्रतिष्ठा दिखाने के लिए अपनी संस्कृति से दूर भागते हैं, वहीं डोली ने बेहद सीमित आभूषण में अपना विवाह करके यह बता दिया कि परंपरा और संस्कार का वजन सोने से कहीं ज्यादा होता है।
थोड़ी-बहुत प्रतिष्ठा मिलते ही लोग अपनी जड़ों और संस्कृति को भूल जाते हैं, मगर थान सिंह डोली ने जिस साधारण वेशभूषा में विवाह किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत संदेश है कि जमीन से जुड़े रहना ही असल पहचान है।
उनका यह सादगीपूर्ण विवाह बताता है कि आधुनिकता अपनाना गलत नहीं, पर अपनी संस्कृति खो देना सबसे बड़ी भूल है।
थान सिंह डोली जी को विवाह की हार्दिक बधाई
#ThansinghDoli
#wedding

2 weeks ago | [YT] | 21

Kisturi Marudhara ki mahak

पाँच हज़ार बच्चों पर ममता व वात्सल्य की छाँव रखकर शिक्षा क्षेत्र में सीकर ही नहीं राजस्थान में एक शानदार पहचान बनाने वाली सौम्य व शालीन शख्सियत
श्रीमती अनिता शंकर बागड़िया जी ❤️

3 weeks ago | [YT] | 37

Kisturi Marudhara ki mahak

राजस्थानी कैबत।

धरती फाटे मेघ जल, कपड़ो फाटे डोर ।
तन फाटे री औषधि, मन फाटे नहीं ठौर ।।

2 months ago | [YT] | 23

Kisturi Marudhara ki mahak

अचानक USA में रहने वाले,,, भारतीयों का भारत भ्रमण
कुछ ज्यादा ही होने लगा है। पहले ये समझा गया कि विदेश में
रहने वाले भारतीयों के मन मे भारत के प्रति अचानक प्रेम उमड़ आया है, लेकिन
एक कारण यह भी है
👇
मिस्टर और मिसेज गोस्वामी USA में सेटल हो जरूर हो गये,
परंतु अपना भारतीय कल्चर नहीं छोड़ा था !😉

गोस्वामी दम्पत्ति के एक बेटा 16 वर्ष का व एक 13 वर्षीय बेटी थी।बेटे-बेटी को भी भारतीय संस्कारों मे ढालना चाहतीं थीं मिसेज गोस्वामी। उन्होंने एक बार अपने बेटे को कुछ अमेरिकी दोस्तों के साथ सिगरेट फूँकते हुए देख लिया।फिर क्या,शाम को बेटे के घर वापस आने पर मिसेज गोस्वामी ने भारतीय परम्परा के अनुसार झाड़ू उठा कर बेटे को सुधारने की ठान ली।
मिसेज गोस्वामी ने 2-4 झाड़ू ही बेटे की पीठ पर चिपका पायीं थी कि,, बेटे ने फोन से 911(USA पुलिस) डायल कर दिया।

आनन- फानन में पुलिस आयी और मिसेज गोस्वामी को बेटे को मारने के जुर्म में गिरफ्तार कर एक हफ्ते जेल में रखा।
फिलहाल मिसेज गोस्वामी जमानत पर थीं, लेकिन उन्होंने बेटे को सुधारने की जिद न छोड़ीं। जेल से छूटने के बाद मिसेज गोस्वामी ने बेटे को प्यार से समझाया कि-"चलो तुम्हें इंडिया घुमा लायें। पुणे नानी के घर जाना है। बेटा तैयार हो गया।

मुम्बई के अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से जैसे ही मिसेज गोस्वामी बाहर निकलीं, अपनी चप्पल उतार कर बेटे को पीटना शुरू कर दिया—"चटाचट चटाचट!...और सिगरेट पिएगा??
फटाक! फटाक!!...बुला अब पुलिस को बुला,,,फटाक!"

बेटा एयरपोर्ट के पास ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाले को देख मदद के लिए चिल्लाया।

पुलिस वाले ने आकर पूछा,- "क्या हुआ बहन जी? "

- "अरे ये नालायक 16 साल की उमर में ही सिगरेट पीता है दोस्तों के साथ दिन भर मटरगस्ती करता है।"
-"अच्छे से धुलाई करिये बहन जी",,, ये सलाह दे कर पुलिस वाला चला गया!

अब तक बेटे को पता चल चुका था कि माँ-बाप के हाथों बेटे का पिटना भारतीय संस्कार है,,,सो माफी माँगते हुए ये प्रॉमिस
करना उचित समझा कि भविष्य में वो सिगरेट नहीं पिएगा।

मिसेज गोस्वामी भी 10 - 15 चप्पल ..और इतनी ही संख्या
मैं थप्पड़ मारने के बाद,बेटे को कड़क आवाज मे बोलीं,
- " जा अब वाशरूम से मुँह धोकर जल्दी आ USA वापस जाने वाली फ्लाईट का समय हो गया है। पुणे नानी के घर अगली बार जायेंगे !"....यू एस ए लौटने के बाद मिसेज गोस्वामी ने एक कंसल्टेंसी सेंटर खोल लिया। अब वो सलाह देतीं हैं कि अपने
बेटे-बेटी को कैसे भारतीय परम्परा के अनुसार,बिना जेल जाने का खतरा मोल लिये,सुधारें"

जरुरी नहीं, भारत भ्रमण पर आनेवाले अमरीकी भारतीय, भारत -प्रेम के कारण ही भारत आ रहे हों,
मिसेज गोस्वामी की सलाह के अनुसार भी आ रहे हो सकते हैं!
आखिर भारत, बेटे-बेटी की पिटाई के लिये सर्वथा अनुकूल वातावरण वाला प्लेस जो है।...

2 months ago | [YT] | 37

Kisturi Marudhara ki mahak

विद्यार्थी डाल डाल तो गुरुजी पात पात!

एक शिक्षक कक्षा में दाखिल हुए और उन्होंने देखा कि जिस कुर्सी पर उन्हें बैठना था वह छत पर टंगी हुई थी। उन्होंने छात्रों की ओर देखा और मुस्कुराए। बिना कुछ कहे, वे ब्लैकबोर्ड की ओर बढ़े और लिखा:

परीक्षा - 15 मिनट, 30 अंक।

प्रश्न 1. कुर्सी और फर्श के बीच की दूरी सेंटीमीटर में परिकल्पित करें (1 अंक)।

प्रश्न 2. कुर्सी का छत से झुकाव कोण परिकल्पित करें और अपनी कार्यविधि दिखाएँ (1 अंक)।

प्रश्न 3. उस छात्र का नाम लिखें जिसने कुर्सी को छत पर टंगाया था और उन दोस्तों का नाम लिखें जिन्होंने उसकी मदद की थी। (28 अंक)।

2 months ago | [YT] | 12

Kisturi Marudhara ki mahak

यह फ़ोटो किसी मेले की है जो मुझे सोशल मीडिया से मिली है।
लोग ड्राइवर की बहुत तारीफ़ और आगे के लिए प्रेरित कर रहे है!
उस वक्त का हल्ला गुल्ला, माहौल को इतना उत्तेजनापूर्ण कर देता है कि साहसिक कारनामे वाले लोग और और व और अधिक का दुस्साहस करते है जो कि जानलेवा भी हो सकता है।
अगर प्रैक्टिस जारी रखने के लिए यह लोग हमेशा वाहन रफ़्तार से चलाने लगें तो?
स्वयं के साथ अन्य लोगों को भी ख़तरा हो सकता है!
मेरे ख़्याल से ऐसे चालक एकदम युवा होते है और घर में उनके माता पिता,भाई बहिन,पत्नी बच्चे सहित पूरा रिश्तेदारी सर्किल बेसब्री से इंतज़ार करता है!
मरने वाला पलक झपकते मर जाता है पर पीछे वाले जीवन भर मरते हैं!
मेरी ऐसे दुस्साहसी लड़कों से अपील है कि ऐसे दुस्साहस किसी मानव या मानवता की हिफ़ाज़त के लिये ही करें,जैसे की बाढ़ या कोई प्राकृतिक आपदा हो!
एक दिन के मेले की भीड़ में वाहवाही व एक दो यूट्यूबर्स के चैनल पर वीडियो के चक्कर में प्लीज़ अपनी जान जोखिम में न डालें🙏जीवन बहुत क़ीमती है!
आपकी देखादेखी अनेकों युवा चालक ऐसा करने की कोशिश करते होंगे!वो भी ऑन रोड़!!

2 months ago | [YT] | 13

Kisturi Marudhara ki mahak

ख़ुसरो दरिया प्रेम का जाकी उल्टी धार
जो उबरा सो डूब गया जो डूबा सो पार….

3 months ago | [YT] | 16

Kisturi Marudhara ki mahak

आज से तीस या चालीस साल बाद आप अपने लिये कैसा सुनना चाहते हो ❤️

3 months ago | [YT] | 3