Kisturi Marudhara ki mahak

बालिका योगिता की उपलब्धि पर श्रीमती अनिता खीचड़ व श्री राजेंद्र जी सहित समस्त सुंडा परिवार के लिये बड़े गर्व व गौरव के के अवसर पर खूब ख़ूब बधाई🎁
बच्ची के ननिहाल,हमारे गाँव के दादाजी श्रीमान हरफ़ूल जी के पूरे परिवार को भी हार्दिक बधाई🎁

ऑक्सफोर्ड की ‘रोड्स स्कॉलर 2026’ में चयन, स्विट्ज़रलैंड की स्कॉलरशिप में
चयनित योगिता ने अंतरराष्ट्रीय शिक्षा जगत में नया इतिहास रचते हुए दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित रोड्स स्कॉलरशिप 2026 हासिल की है। रोड्स ट्रस्ट की घोषणा के अनुसार इस वर्ष भारत से केवल छह छात्रों का चयन हुआ है, जिनमें योगिता भी शामिल हैं। इस स्कॉलरशिप के तहत वे ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में पूरी तरह फंडेड डीफ़िल करेंगी। इससे भी अधिक गर्व की बात यह है कि योगिता को स्विट्ज़रलैंड की एक अंतरराष्ट्रीय स्कॉलरशिप का भी ऑफर मिला है। दो-दो वैश्विक स्कॉलरशिप हासिल करना न केवल राजस्थान बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है।
योगिता ने दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफंस कॉलेज से बी.एससी. (ऑनर्स) रसायन विज्ञान पूरा किया और अपने कॉलेज समय में कई शैक्षणिक पुरस्कार अर्जित किए। आगे उन्हें यूरोपीय आयोग की प्रतिष्ठित इरेस्मस मुंडस स्कॉलरशिप मिली, जिसके माध्यम से उन्होंने फ्रांस और पोलैंड की प्रमुख यूनिवर्सिटियों से मास्टर्स डिग्री हासिल की। उनका शोध कैंसर उपचार हेतु बोरॉन-युक्त पॉलिमरिक नैनोकणों के विकास पर आधारित था। इसके अतिरिक्त उन्होंने आईआईटी बॉम्बे, आईआईएससी बेंगलुरु और सेंट स्टीफंस कॉलेज में भी विभिन्न वैज्ञानिक परियोजनाओं पर कार्य किया। वे स्कूली शिक्षा से ही उत्कृष्ट रही हैं—10वीं में 98.2 प्रतिशत तथा 12वीं में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे।
शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ योगिता कला और सामाजिक सेवा में भी सक्रिय रही हैं। वे प्रशिक्षित भरतनाट्यम नृत्यांगना हैं और कॉलेज की कोरियोग्राफी तथा थिएटर सोसायटी से जुड़ी रहीं।
अनंत बधाईयाँ योगिता❤️

5 days ago | [YT] | 19