सादर जय संघ शक्ति सा🙏
जय माँ भवानी 🔱🚩
यह चैनल हमारे पथप्रदर्शक,पथप्रेरक,हमारे पूज्य श्री,हमारे जीवन साधना को नई दिशा, नई राह दिखाने वाले, श्री क्षत्रिय युवक संघ व उनके संरक्षक व संघ प्रमुख को समर्पित हैं🙇♀️साथ ही साथ श्री क्षत्रिय युवक संघ के प्रत्येक स्वयंसेवक व स्वयंसेविका के लिए यह एक मानक ज्योत है जिससे सभी के हृदय में साधना पथ की ज्योति जगमगाएंगी🪔
कुछ अच्छे कर्म किए हैं मैंने जो मानव जन्म पाया गुरुदेव ।उद्धार हुआ इस जीवन का आपका आश्रय जब पाया गुरुदेव ।शुरु शुरु में तो बहुत भाया मुझको यह संसार गुरुदेव ।अंतवान संसार का अंत देखकर संसार से जी भर आया गुरुदेव।मैं आऊंगी संग तुम्हारे,तुम जहां मुझको ले जाओ गुरुदेव।इक तुम्ही हो मेरे सब कुछ इक तुम्ही हो मेरे सब कुछ बाकी सब माया गुरुदेव ।नही हैं मुझे सुख में आसक्ती और मृत्यु से भय कदापि गुरुदेव।स्वर्गलोक में भी ना श्रवण होगा,ऐसा स्वर्णीम प्रवचन गुरुदेव ।आजतक ना देखा,ना सुना ऐसा अद्भूत प्रवचन गुरुदेव।धन्य-धन्य हुआ जीवन,सुनकर बोधप्रद प्रवचन गुरुदेव
"प्रत्येक ईश्वरीय कृति को वन्दन कर,अनुकरणीय योग्य का अनुसरण करना ही हमारा परम धर्म है।"
#RKR
Shared 2 months ago
20 views