Nirali ka Rang Manch

प्यारे बच्चो और साथियों!
मैं संतोष पाण्डेय " Nirali ka Rang Manch" आप सभी का हार्दिक स्वागत करती हूं।
पिछले 25 वर्षों से "संकल्प भारती " संस्था के अध्यक्ष पद से महिलाओं और बच्चों के व्यक्तित्व विकास पर कार्य किया और निराली नाम से कविता लिखती हूं । किंतु काफी समय से खराब स्वास्थ्य के कारण कुछ भी नहीं कर पा रही हूं l

किसी के लिए कुछ ना कर पाने की छटपटाहट,बिस्तर पर पड़े रहने से जिंदगी में निरसता,अकेलापन और उदासी, इन सभी से बाहर निकलने के लिए YouTube family में आप स्नेही स्वजनों का साथ पाने के लिए चैनल बनाया है।

यहां मैं कविता कहानी ,सेहत से जुड़ी जानकारी ब्लॉग, मोटिवेशन पोस्ट और जिंदगी से जुड़े कुछ विषयों पर आपसी विचार विमर्श होंगे।
मनोरंजन और जानकारी से भरपूर शॉर्ट्स भी होंगे l

आप सभी से नम्र निवेदन पोस्ट अच्छी लगे तो सराहना,अच्छी ना लगे तो सुझाव;और चैनल को अपना दिल से सहयोग दीजिए।