Aryan TV National is India's most trusted Hindi news channel, bringing you the latest updates on politics, sports, social issues, and entertainment. Stay informed with unbiased and in-depth reporting.
Punjab इन दिनों भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है. नदियों के उफान और लगातार बारिश ने कई जिलों के हालात बिगाड़ दिए हैं. सैकड़ों गांव पानी में डूब चुके हैं, लोगों के घर उजड़ गए हैं, फसलें तबाह और जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. इस मुश्किल घड़ी में जहां सरकार और राहत टीमें काम कर रही हैं. वहीं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. पंजाबी अभिनेता और गायक एमी विर्क ने इंस्टाग्राम पर बाढ़ प्रभावितों के लिए एक पोस्ट लिखी और मदद की पेशकश की. उन्होंने 200 घरों को गोद लेने का ऐलान किया है. . .
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम में पुलिस की गाड़ी फंसी रही. एक ऑटोरिक्शा भी इसी तरह जाम में फंसा था. दोनों में दो मरीज थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था. मगर सड़क जाम होने से दोनों वाहन आगे नहीं बढ़ पाए. अस्पताल पहुंचने से पहले ही फिर दोनों की मौत हो गई. सोमवार दोपहर करीब 2 बजे शुक्लागंज निवासी मुन्ना को सीने में दर्द की शिकायत हुई. परिजन ऑटो बुक कर उन्हें कॉर्डियोलॉजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए घर से निकले. ऑटो एलएलआर मेट्रो स्टेशन पहुंची तो जाम में फंस गई. इधर मुन्ना ऑटो में दर्द से बेहाल थे. परिजन उनके सीने में हाथ फेरकर उन्हें दिलासा देते रहे. . .
एशिया कप 2025 में भारतीय हॉकी टीम का कमाल जारी है. बिहार के राजगीर में हो रहे इस टूर्नामेंट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पूल-ए के अपने दूसरे मैच में भी जीत दर्ज कर ली. टूर्नामेंट की शुरुआत चीन पर जीत के साथ करने वाली भारतीय टीम ने इस बार जापान को शिकस्त दी. हालांकि एक बार फिर टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा और जापान से कड़ी टक्कर मिली.
पंजाब के बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती जिलों में बीएसएफ ने अदम्य साहस दिखाते हुए अब तक 1200 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया. इस दौरान बीएसएफ ना सिर्फ बाढ़ प्रभावित लोगों का बचा रही है, बल्कि मेडिकल कैंप, राशन और राहत सामग्री जैसे सुविधा भी मुहैया करवा रही है.
गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है. मोइत्रा ने ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि अगर अमित शाह बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में विफल रहते हैं तो सबसे पहले आपको उनका सिर काटकर मेज पर रखना चाहिए.
Delhi NCR Weather : दिल्ली में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. 29 जुलाई को भी दिल्ली में रुक-रुककर बारिश होती रही. अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में अगले 2 दिन बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही उत्तर-प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. . . .
बेतिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके करेंगे, विपक्षी एकजुटता का यह बड़ा शो होगा, चनपटिया में रात्रि विश्राम के बाद राहुल का काफिला हरी वाटिका चौक पहुंचेगा जहां माल्यार्पण के बाद यात्रा शुरू होगी
RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का भाषण और उनका लेख कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं, जहां एक तरफ कई मुस्लिम संगठन उनके बयानों की आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मशहूर इस्लामिक स्कालर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी समर्थन में उतर आए हैं. मौलाना ने कहा कि संघ भारत का सबसे बड़ा संगठन है. भारत में किसी भी धर्म के मानने वालों का इतना बड़ा संगठन अभी तक वजूद में नहीं आया है.
दरअसल, मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि डॉ मोहन भागवत भारत की महान शख्सियत और विद्वान व्यक्ति हैं. उन्होंने समाज को जोड़ने के लिए विभिन्न मौकों पर ऐसी बातें कहीं हैं जिनसे देश में सकारात्मक सोच विकसित हुई है. मौलाना ने बताया कि एक बार उन्होंने कहा था कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर मत तलाश करो. यही बात फिर उन्होंने कल दोहराई है. मोहन भागवत ने विज्ञान भवन दिल्ली के सम्मेलन में कहा कि हर जगह शिवलिंग मत तलाश करो. साथ ही उन्होंने सभी लोगों को साथ में लेकर चलने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि जब सब लोग मिलकर साथ चलेंगे तो भारत तरक्की करेगा.
Aryan TV National
Morning Thought : आज का सुविचार
.
.
.
#PositiveVibesOnly #GoodMorning #life #Aryantv #AryanTVNational
15 hours ago | [YT] | 2
View 0 replies
Aryan TV National
Punjab इन दिनों भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है. नदियों के उफान और लगातार बारिश ने कई जिलों के हालात बिगाड़ दिए हैं. सैकड़ों गांव पानी में डूब चुके हैं, लोगों के घर उजड़ गए हैं, फसलें तबाह और जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. इस मुश्किल घड़ी में जहां सरकार और राहत टीमें काम कर रही हैं. वहीं पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. पंजाबी अभिनेता और गायक एमी विर्क ने इंस्टाग्राम पर बाढ़ प्रभावितों के लिए एक पोस्ट लिखी और मदद की पेशकश की. उन्होंने 200 घरों को गोद लेने का ऐलान किया है. . .
#ammyvirk #punjabfloods2025 #PunjabNews #flood2025 #entertainment
2 days ago | [YT] | 1
View 0 replies
Aryan TV National
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम में पुलिस की गाड़ी फंसी रही. एक ऑटोरिक्शा भी इसी तरह जाम में फंसा था. दोनों में दो मरीज थे, जिन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था. मगर सड़क जाम होने से दोनों वाहन आगे नहीं बढ़ पाए. अस्पताल पहुंचने से पहले ही फिर दोनों की मौत हो गई. सोमवार दोपहर करीब 2 बजे शुक्लागंज निवासी मुन्ना को सीने में दर्द की शिकायत हुई. परिजन ऑटो बुक कर उन्हें कॉर्डियोलॉजी अस्पताल में भर्ती कराने के लिए घर से निकले. ऑटो एलएलआर मेट्रो स्टेशन पहुंची तो जाम में फंस गई. इधर मुन्ना ऑटो में दर्द से बेहाल थे. परिजन उनके सीने में हाथ फेरकर उन्हें दिलासा देते रहे. . .
#Kanpur #trafficjam #UPNews #uppolice
2 days ago | [YT] | 1
View 0 replies
Aryan TV National
Morning Thought : आज का सुविचार
.
.
.
#PositiveVibesOnly #GoodMorning #life #Aryantv #AryanTVNational
2 days ago | [YT] | 2
View 0 replies
Aryan TV National
एशिया कप 2025 में भारतीय हॉकी टीम का कमाल जारी है. बिहार के राजगीर में हो रहे इस टूर्नामेंट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में टीम इंडिया ने पूल-ए के अपने दूसरे मैच में भी जीत दर्ज कर ली. टूर्नामेंट की शुरुआत चीन पर जीत के साथ करने वाली भारतीय टीम ने इस बार जापान को शिकस्त दी. हालांकि एक बार फिर टीम इंडिया को इस मुकाबले में जीत के लिए संघर्ष करना पड़ा और जापान से कड़ी टक्कर मिली.
#AsiaCup #AsiaCup2025 #IndianHockeyTeam #HockeyNews #LatestNews
4 days ago | [YT] | 1
View 0 replies
Aryan TV National
पंजाब के बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती जिलों में बीएसएफ ने अदम्य साहस दिखाते हुए अब तक 1200 से अधिक लोगों का रेस्क्यू किया. इस दौरान बीएसएफ ना सिर्फ बाढ़ प्रभावित लोगों का बचा रही है, बल्कि मेडिकल कैंप, राशन और राहत सामग्री जैसे सुविधा भी मुहैया करवा रही है.
#Punjab #BSF #IndianArmy #FloodAlert #LatestNews
4 days ago | [YT] | 5
View 0 replies
Aryan TV National
गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है. मोइत्रा ने ने पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि अगर अमित शाह बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में विफल रहते हैं तो सबसे पहले आपको उनका सिर काटकर मेज पर रखना चाहिए.
#AmitShah #TMC #MahuaMoitra #Chattisgarh #Raipur #LatestNews
4 days ago | [YT] | 2
View 1 reply
Aryan TV National
Delhi NCR Weather : दिल्ली में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है. 29 जुलाई को भी दिल्ली में रुक-रुककर बारिश होती रही. अब मौसम विभाग की ओर से दिल्ली में अगले 2 दिन बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही उत्तर-प्रदेश, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
.
.
.
#DelhiWeather #WeatherUpdate #weather #weatherforecast #weathernews #trendingnews #breakingnews #AryanTV #AryanTVNational
5 days ago | [YT] | 2
View 0 replies
Aryan TV National
बेतिया में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके करेंगे, विपक्षी एकजुटता का यह बड़ा शो होगा, चनपटिया में रात्रि विश्राम के बाद राहुल का काफिला हरी वाटिका चौक पहुंचेगा जहां माल्यार्पण के बाद यात्रा शुरू होगी
#Bihar #RahulGandhi #Congress #VoterAdhikarYatra #Betia
6 days ago | [YT] | 2
View 1 reply
Aryan TV National
RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत का भाषण और उनका लेख कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं, जहां एक तरफ कई मुस्लिम संगठन उनके बयानों की आलोचना कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ मशहूर इस्लामिक स्कालर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी समर्थन में उतर आए हैं. मौलाना ने कहा कि संघ भारत का सबसे बड़ा संगठन है. भारत में किसी भी धर्म के मानने वालों का इतना बड़ा संगठन अभी तक वजूद में नहीं आया है.
दरअसल, मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि डॉ मोहन भागवत भारत की महान शख्सियत और विद्वान व्यक्ति हैं. उन्होंने समाज को जोड़ने के लिए विभिन्न मौकों पर ऐसी बातें कहीं हैं जिनसे देश में सकारात्मक सोच विकसित हुई है. मौलाना ने बताया कि एक बार उन्होंने कहा था कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर मत तलाश करो. यही बात फिर उन्होंने कल दोहराई है. मोहन भागवत ने विज्ञान भवन दिल्ली के सम्मेलन में कहा कि हर जगह शिवलिंग मत तलाश करो. साथ ही उन्होंने सभी लोगों को साथ में लेकर चलने की बात कही है. उन्होंने यह भी कहा कि जब सब लोग मिलकर साथ चलेंगे तो भारत तरक्की करेगा.
#RSS #Delhi #UttarPradesh #MohanBhagwat #MaulanaRajvi
6 days ago | [YT] | 7
View 0 replies
Load more