Sri Sathya Sai Hindi (हिन्दी)

Sri Sathya Sai Media Centre’s Official Hindi Channel
Prashanti Nilayam, Puttaparthi (A.P.)

श्री सत्य साईं मीडिया सेंटर का आधिकारिक हिंदी चैनल
प्रशान्ति निलयम, पुट्टपर्ती (आ.प्र.)

27 दिसम्बर 2018 को रेडियो साई हिंदी के यू ट्यूब चैनल की शुरुआत की गई ।रेडियो साई हिंदी का लक्ष्य सम्पूर्ण विश्व में साई भक्तों तक भगवान श्री सत्य साई बाबा के दिव्य संदेश को हिंदी में पंहुचाना है । इस चैनल के अंतर्गत भगवान श्री सत्य साई बाबा की शिक्षाओं को एनिमेशन फिल्मों और महिमा गीतों व अनेक अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से प्रसारित किया जाता है । भगवान बाबा की दिव्य जीवनी व अद्भुत चमत्कारों से चरित्र रूपांतरण की घटनाओं को विविध फिल्मों के माध्यम से प्रसारित किया जाता है । स्वामी के साथ बिताए गए पलों के दिव्य अनुभव भी वीडियो फ़िल्म के द्वारा प्रसारित किए जाते हैं ।स्वामी के प्रवचन भी हिंदी में प्रसारित होते हैं ।इस चैनल में स्वामी द्वारा लिखित विविध वाहिनियों की ऑडियो बुक भी उपलब्ध करवाई जा रहीं हैं । स्वामी की दिव्य जीवनी सत्यम शिवम सुंदरम भी उपलब्ध हैं ।