⚛️ Here, we explore atheism, rational thinking, and realism while diving deep into real history, uncovering facts often overlooked.

🔊 Our mission: unveil hidden truths, challenge myths, and spark critical thinking.

📚🎙️Through education and discussions, we spread awareness and ignite curiosity.

✨ Join us for discussions that inspire awareness and learning.

🔵 Stay rational, stay curious, and see the world through logic and truth.


Rational World

लाइव में स्ट्रीमयार्ड के तरफ़ से कुछ प्रॉब्लम है जिसकारण लाइव जुड़ने में टेक्निकल एरर आ रहा है । साथियों आज की लाइव यही एंड करते है।

2 weeks ago | [YT] | 728

Rational World

पेरियार बर्थडे मेगा इवेंट में पार्टिसिपेट करने वाले सभी कैंडिडेट प्लस टॉप 13 कैंडिडट का गिवअवे रेडी हो चुका है । अगले 10 दिनों के अंदर अपने दिए हुए कांटेक्ट नंबर पर नजर बनाये रखें। गिवअवे रिसीव होने पर ही ओटीपी शेयर करे।
साथ ही टॉप 3 कैंडिडेट को मेल किया गया है जरूरी इनफार्मेशन आप रिप्लाई करे ताकि जल्द से जल्द से जल्द आपको स्पेशल प्राइज(K Singh जी के द्वारा स्पॉन्सर्ड) दिया जा सके।

2 months ago (edited) | [YT] | 3,750

Rational World

पेरियार जयंती की हार्दिक मंगलकामनाए |
#Periyar
#periyarBirthday

2 months ago | [YT] | 6,255

Rational World

Periyar BirthDay Special Mega Event 2025 में फॉर्म भरने वाले सभी कैंडिडेट को उनके दिए ईमेल पर जॉइन लिंक भेजा जा चुका है। अगर किसी को इनबॉक्स में स्ट्रीमयार्ड जॉइन लिंक न दिखे तो अपना स्पैम फोल्डर चेक करे ।
टाइम से लाइव में जुड़कर अपना टैलेंट प्रदर्शित करे।
टॉप 3 के साथ है स्पेशल अवार्ड प्लस
टॉप 10 को स्पेशल गिअवे के साथ साथ हर पार्टिसिपेंट को मिलेगा गिवअवे इसलिए इस शानदार मौक़ा का हाथ से न जाने देवे।

आज 7:00pm, 16 sep 2025, Rational World Youtube live देखना न भूले।

Note : कुछ कैंडिडिट्स जिनके फॉर्म इनकंप्लिट थे जिसकरण उन्हें लिंक नहीं भेजा जा सका है।

2 months ago | [YT] | 3,160

Rational World

ढेरो गिवअवे जितने का सुनहला मौक़ा ।

Periyar Birthday Special Mega Event 2025 का फॉर्म आ चुका है।

आप संगीत, गीत, कविता के साथ बहुजन संघर्ष (पेरियार जी से संबंधित) को 3 मिनट लाइव में जुड़कर सुनाए और आपके पास रहेगा जीते ढेरो इनाम जितने का सुनहला मौक़ा!

Event Date : 7pm, 16-09-2025 on Rational World Youtube channel.

फॉर्म भरने की आखिरी डेट 6pm, 11 Sept 2025.

नीचे दिए फॉर्म में सही जानकारी भर कर जल्द से जल्द अप्लाई करे।

इवेंट में पार्टिसिपेट करने हेतु लिंक 15 Sept 2025 तक आपके दिए हुए ईमेल पर सेंड किया जाएगा।

forms.gle/bmbBBipjgokxKj696

3 months ago | [YT] | 1,752

Rational World

2 कैंडिडेट का कांटेक्ट नंबर रिसीव नहीं किया जा रहा है जिस कारण से समर स्पेशल मेगा इवेंट अवार्ड गिवअवे डिलीवर नहीं हो पा रहा है साथ ही उनका एड्रेस भी ग़लत है ।
आज 3 rd टाइम अगर संपर्क नहीं हो पाता है तो गिवअवे रिटर्न हो जाएगा ।

बाकी सभी कैंडिडेट का गिवअवे डिलीवर्ड हो चुका है ।
अगर किसी कैंडिडेट को लगता है कि उन्हें अभी भी गिवअवे नहीं मिला है तो जॉइन लिंक भ्रजे जाने वाले ईमेल आईडी पर संपर्क करे ।

4 months ago | [YT] | 1,692

Rational World

🎉 बधाई 🎊, Summer Special Mega Event Award 2025 का गिवअवे निकल चुका है ।
टोटल 48 कैंडिडट ने पार्टिसिपेट किया था जिसमे से 12 कैंडिडेट को 5 book सेट, 3 कैंडिडेट को 2 बुक सेट और बाकी सभी पार्टिसिपेंट को संविधान की किताब दी गई है।
सिर्फ एक कैंडिडेट जिन्होंने बिना फॉर्म भरे पार्टिसिपेट किया था उनकी डिटेल्स न होने के कारण उन्हें नहीं भेजा सका है।
सभी पार्टिसिपेट अपने दिए कांटेक्ट नंबर पर नजर बनाये रखें।
अगर अगले एक हप्ते में आपको गिवअवे न रिसीव हो तो जिस ईमेल से जॉइन लिंक मिला था उसपर डिटेल्स के साथ ज़रूर इन्फॉर्म करे।

5 months ago | [YT] | 2,797

Rational World

Summer Special Mega Event 2025 में फॉर्म भरने वाले सभी कैंडिडेट को उनके दिए ईमेल पर मेल कर जॉइन लिंक भेजा जा चुका है। अगर किसी को इनबॉक्स में जॉइन लिंक न दिखे तो अपना स्पैम फोल्डर चेक करे । टाइम से लाइव में जुड़कर अपना टैलेंट प्रदर्शित करे।
टॉप 10 को स्पेशल गिअवे के साथ साथ हर पार्टिसिपेंट को मिलेगा गिवअवे इसलिए इस शानदार मौक़ा का हाथ से न जाने देवे।

आज 7:00pm, 29Jun2025, Rational World Youtube live देखना न भूले।

5 months ago | [YT] | 1,982

Rational World

Summer Special Mega Event 2025, में है मल्टीपल प्राइज जितने का सुनहला मौक़ा।

आप किसी भी सॉंग, म्यूजिक साथ सॉंग, कविता के साथ बहुजन महापुरुषों/ संघर्ष का 5 मिनट लाइव गा कर जीत सकते है सुनहला अवार्ड।

Event Date : 7pm, 29 June 2025 on Rational World Youtube channel.
फॉर्म भरने की आखिरी डेट 5pm, 27 June 2025.

नीचे दिए फॉर्म में सही जानकारी भर कर आप भी अप्लाई करे।

इवेंट में पार्टिसिपेट करने हेतु लिंक 28-29June 2025 तक आपके दिए हुए ईमेल पर सेंड किया जाएगा।

forms.gle/fG35H3XPqpDexGsa6

5 months ago (edited) | [YT] | 1,591

Rational World

इमरजेंसी अलार्म💣
अगले 100 सालों में भारत होने जा रहा मुस्लिम बहुल देश । अगर बच्चे पैदा करने पर तत्काल प्रभाव से बेहद ही कठोर नीति न लगाई गई तो कोई माई का लाल और काल्पनिक ईश्वर अल्लाह गॉड भी इसे न रोक पाएगा।
राइट विंग क्लेम: 2050 तक भारत मुस्लिम राष्ट्र बन जाएगा
लेफ्ट सेंटर विंग जवाब- फेक न्यूज़ मत फैलाओ, नहीं बन पाएगा क्योकि मुस्लिम की फर्टिलिटी रेट कम हो गई है। (बहुजन भी इस झासे में फँसे हुए)
लेकिन भारत तो मुस्लिम बहुल बनकर रहेगा चाहे 2050 न सही 2150 ही सही ।

तो सवाल है कब तक भारत मुस्लिम बहुल राष्ट्र बनेगा:

सही जवाब: अभी 100 साल और लगेंगे तब मुस्लिम डॉमिनेंट हो पाएंगे।

सवाल: लेकिन मुस्लिम की फर्टिलिटी रेट कम हो गई है और हिंदू तो 100 करोड़ है मुस्लिम मुस्किल से 22 करोड़ फिर कैसे बनेगा मुस्लिम बहुल देश भारत ।
सही जवाब: क्योकि फर्टिलिटी रेट सभी धर्मो की कम हुई है लेकिन मुस्लिम की फर्टिलिटी रेट बाकी धर्मो की तुलना में अभी भी बहुत अधिक है और दनादन जनसंख्या प्रतिशत तेजी से बढ़ता जा रहा है। यही नहीं पूरे विश्व में दनादन सबसे तेजी से जनसंख्या बढ़ती जा रही है । एक बात और मुस्लिम आबादी धर्म परिवर्तन से नहीं बढ़ रही बल्की ज़्यादा बच्चे पैदा करने से बढ़ रही ।
pew रिसर्च के अनुसार जितने लोग इस्लाम में कन्वर्ट होते है उतने ही हर साल इस्लाम छोड़ देते है इसलिए कन्वर्शन का फ़र्क़ नहीं पड़ता ।
अन्य धर्मो में शादी 27 से 35 साल की उम्र में हो रही है वो कैरियर बनाने के बाद शादी करने को तरजीह देते है जबकि मुस्लिम में 18 से 25 के बीच ही शादी कर देते है यानी अन्य धर्म वाले जबतक 2 पीढ़ी में जाते है तबतक मुस्लिम तीसरी पीढ़ी में पहुँच जाते है इसलिए हम दो हमारे दो नियम लागू होने के बाद भी मुस्लिम की संख्या कंट्रोल नहीं होगी वो तेज़ी से बढ़ती रहेगी ।

तीन डेटा (उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल) में मुस्लिम की अन्य धर्मो की तुलना में बढ़ती भयंकर तेजी से जनसंख्या % प्लस फ़र्टिलिटी रेट संलग्न कर रहा हूँ ।
और भी डेटा है लेकिन अभी इतना ही।

सभी माई के लाल को ओपन डिबेटे चैलेंज है Sunday 7:30pm Rational World YT live में judkar मुझे ग़लत साबित करे और जीते इनाम ।

6 months ago | [YT] | 1,746