SPECIAL UPDATE RK

आप सभी दोस्तों का प्यार यूं ही बना रहें ‌
LETEST UPDATE के लिए चैनल को शेयर करें


SPECIAL UPDATE RK

Ptet fee's refund update जल्दी वापस मिलेगी फीस सबको
बैंक डिटेल जरुरी, स्वयं का खाता नहीं होने पर माता-पिता के खाते का विवरण देना होगा

जिन अभ्यर्थियों का स्वंय के नाम से बैंक खाता नहीं है वह माता-पिता का बैंक विवरण उपलब्ध करवा सकते हैं। फीस रिफंड के लिए रोल नम्बर, काउंसलिंग आई डी, मोबाईल नम्बर, माता का नाम एवं जन्म तिथि की सूचना उपलब्ध करवानी होगी उसके बाद ही रिफंड आवेदन किया जाना संभव हो सकेगा।
कोई भी समस्या आ रही है तो कमेंट करें
#ptet #ptetrefund #feesrefundptet #ptet2025feesrefund #ptetupdate

14 hours ago | [YT] | 0

SPECIAL UPDATE RK

जिले के बीएड कॉलेजों में
अध्ययनरत अभ्यर्थियों की इंटर्नशिप शुरू हो चुकी है। स्कूल आवंटन के बाद अभ्यर्थियों ने ज्वाइन करना भी शुरू कर दिया है। हालांकि कार्यक्रम करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर निर्धारित है। बुधवार को अवकाश होने के कारण 4 नवंबर तक सभी अभ्यर्थियों ने स्कूलों में कार्य ग्रहण कर लिया है। उधर, इंटर्नशिप के लिए स्कूलों में कार्य ग्रहण करने वाले अभ्यर्थियों की उपस्थिति को लेकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी संस्था प्रधानों को निर्देश जारी किए हैं। आवंटित रेल विद्यालय के संस्था प्रधान द्वारा बीएड अभ्यर्थियों की रिको रोजाना शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन उपस्थिति कैसे दर्ज करनी होगी। तीन कालांश में नियमित कार्यरत अपने अध्यापकों की देखरेख में अध्यापन का काम करेंगे। यात्रि वहीं शेष दो पीरियड में विद्यालय अभिलेख संधारण ट्रेन-से शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन एवं विभागीय लगा योजना के बारे में रिपोर्ट तैयार करेंगे।
इसमें कोई भी समस्या आ रही है तो कमेंट करें
#ptet #ptetintership #ptetintershipupdate
#ptet2025

2 days ago | [YT] | 0

SPECIAL UPDATE RK

Supplementary exam Ahdp diploma students
(ऐसे विद्यार्थी जो 24024-25 में सप्लीमेंट्री में फेल हो गए थे )आपके महाविद्यालय में आपके सेमेस्टर चालू होने वाले हैं जल्दी से आप संपर्क करें ।
#ahdp #supplementaryexamahdp #ahdpsupplementary #ahdp2024

3 days ago | [YT] | 0

SPECIAL UPDATE RK

जिस अभ्यर्थी के 2023-24 AHDP 1 YEAR में सप्लीमेंट्री आयी है उसको पास होने का एक मौका और दिया जा रहा है तो कमेंट करें डिप्लोमा कोर्स (AHDP DIPLOMA 1 YEAR) के सभी विद्यार्थी जल्दी से ।
#ahdpsupplementary #ahdp1year #diploma1yearahdp #ahdpupdate #ahdp2023-24

3 days ago | [YT] | 0

SPECIAL UPDATE RK

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा
( सभी विधार्थीयो को सुचित किया जाता है अनुप्रति कोचिंग योजना को लेकर नया अपडेट)
सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी उत्कृष्ठ ढंग से किये जाने के लिए मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में विद्यार्थीयों से ऑनलाईन आवेदन 15 अगस्त से 30 सितम्बर 2025 तक आमंत्रित किए गए थे। ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को आवेदन में कमी पूर्ति 30 अक्टूबर तक पूरी करनी होगी। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि विभाग स्तर पर आवेदन पत्रों की जांच करने पर कुछ आवेदन पत्रों में शैक्षणिक योग्यता एवं दस्तावेजों की कमी के कारण कमीपूर्ति के लिए कुछ आवेदन पत्रों पर ऑब्जेक्शन लगाया गया है। आक्षेपित आवेदन पत्रों में आक्षेपपूर्ति के लिए विद्यार्थियों को न अवसर प्रदान किया गया है। इसके मद्देनजर विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि अपने एसएसओ आईडी से लॉगिन कर नियमानुसार आक्षेपपूर्ति कर ऑनलाईन आवेदन 30 अक्टूबर तक सबमिट करना होगा।
कोई भी समस्या आ रही है तो कमेंट करें
#anupraticoachingYojana #cmanupraticoachingupdate #rajesthanfreecoaching

1 week ago | [YT] | 2

SPECIAL UPDATE RK

सभी विधार्थीयो को सुचित किया जाता है कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विद्यार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति करने की अन्तिम तिथि बढ़ाकर 15 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि विद्यार्थी एवं शिक्षण संस्थान के स्तर पर लंबित आवेदन पत्रों को शीघ्र निस्तारित करवाएं। जिन विद्यार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज नही हुई है, उन विद्यार्थियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति निर्धारित तिथि तक दर्ज करने के निर्देश दिए है नियत तिथि तक बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज कर आवेदन जिला कार्यालय में अग्रेषित नही किये जाने की स्थिति में विद्यार्थी एंव शिक्षण संस्थान स्वयं व्यक्तिगत जिम्मेवार होगे।
#scholarship #scholarshipfromupdate #scholarshipfromupdate2024-25
#scholarshipupdate #2024-25scholarship

1 week ago | [YT] | 0

SPECIAL UPDATE RK

पुरानी काउंसलिंग (2024-25) का अपडेट लाइव या विडियो के माध्यम से कैसे लेकर आयै आपके बीच कमेंट करके बताये जल्दी से।
#ahdp #ahdpupdate #ahdp2025 ##ahdpcounselling

1 week ago | [YT] | 1

SPECIAL UPDATE RK

Ahdp 1 year विद्यार्थी अपना रिटोटलिंग का फॉर्म भर सकते हैं ऐसे विद्यार्थी जो सप्लीमेंट्री में फेल हो गए वह अपने रिटोटलिंग या रिकाउंटिंग का फॉर्म भर सकते हैं |
#ahdpretotling #ahdprecounting #ahdpsupplementaryform #ahdp2024 #ahdp2025 #ahdpupdate #ahdpnews #ahdpfrom #Retotalingfromahdp #veterinarynews

2 weeks ago | [YT] | 0

SPECIAL UPDATE RK

पशुधन सहायक (LSI) की मैरिट लिस्ट जारी कर दी गई है तो आप सभी अपनी कट ऑफ सूची यहां पर देख सकते हैं #lsa #lsacutoff #Lsaresult #lsaupdate #result #lsaresult2025

3 weeks ago | [YT] | 1

SPECIAL UPDATE RK

राजस्थान पशुधन सहायक (LSA) का परिक्षा परिणाम कुछ समय में जारी होने वाला है तो अपना धैर्य बनाये रखें #lsa #LSA2025 #Lsaresult #lsaresultupdate #lsacutoff #lsanews #lsanewupdate

3 weeks ago | [YT] | 0