Sangam Talks Hindi - संगम टॉक्स हिन्दी

सृजन टॉक(वार्ता) भारतीय इतिहास, सभ्यता और संस्कृति की कथाओं को वामपंथी इतिहासकारों और शिक्षाविदों के चंगुल से स्वतंत्र करने का एक पुरजोर प्रयास है। सृजन टॉक का उद्देश्य वर्तमान में प्रचलित विकृत मतों को तोड़ना है, भारतीय मन को गुलामी की मानसिकता से स्वतंत्र करना है और भारतीय सभ्यता में भारतीय प्राण फूंकना है।

सृजन टॉक इतिहास, अर्थशास्त्र, भारतीय भाषाओं, शिक्षा, संस्कृति, मंदिरों, धर्म, परंपराओं, लैंगिक मुद्दों और वर्तमान के ज्वलनशील व महत्वपूर्ण विषयों पर प्रतिष्ठित विद्वानों और विशेषज्ञों द्वारा बातचीत की एक श्रृंखला है। इन विषयों की विवेचना एक भारतीय या धार्मिक दृष्टि(पूर्वपक्ष) से की जाती है, ताकि उस विषयों पर भारतीय पक्ष पुनर्स्थापित हो, प्राचीन बौद्धिक परंपरा पुनर्जीवित हो और भारतीय सभ्यता पुनः जीवंत हो ताकि भारतीय अपने अतीत से सकारात्मक रूप से जुड़ सकें।