इस चैनल का उद्देश्य सामाजिक जागरुकता, देश में वैचारिक क्रान्ति ,युवा पीढ़ी को सही मार्गदर्शन जैसे तमाम विषयों पर जानकारियां देना है एवं देश को विज्ञानवादी व आध्यात्मिक दोनों रूप से जागरूक करना है। देश में और खासकर युवाओं में बढ़ रही लापरवाही से जन जन में सतर्कता का मह्त्व समझाना है। और देश हित में तथा मानवता के हित में हमारे कर्तव्यों के लिए प्रेरित करना है। इंसान के सोचने व समझने के दायरे को परस्पर बढ़ाना है। और अंत में इस चैनल का उद्देश्य किसी भी धर्म, जाति, समुदाय या किसी व्यक्ति विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कतई नहीं है। कृपया देश और समाज को कुशल व आदर्श बनाने के लिए सहयोग करें- धन्यवाद 🙏

आपका अपना
राकेश कुमार
______________________________________


✍️ शिक्षित करो
🤝 संगठित रहो
✊️ संघर्ष करो ।

And Lastly -

#PayBackToSociety