JMS tuition centre

नमस्कार दोस्तों! यह मेरा YouTube channel है,जिस पर मै शिक्षा से संबंधित वीडियो बनाता हूं,इस chainel पर आपको अनेक प्रकार की video मिलेगी! इसलिए आप हमारे चैनल को ज्यादा से ज्यादा संख्या में subscribe, like and share कीजिए! धन्यवाद ll

आप सभी मित्रों को इस परिवार में शामिल होने के लिए दिल से
बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं। मैं आशा करता हूं कि मेरा यह
प्रयास आप सभी के जीवन में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाएगा।
आपके प्यार और विश्वास को ही मैं अपनी ताकत मानता हूं।
और अपनी इसी ताकत के लिए मैं आप सभी की उम्मीदों पर
खरा उतारने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं अपने सभी भाई बहनों
और मित्रों से एक बात जरूर कहना चाहूंगा कि मेरे पर विश्वास
रखने के साथ-साथ आप सभी का आत्मविश्वास बहुत जरूरी है ।
क्योकि आपकी जीत या हार आपके आत्मविश्वास पर ही निर्भर
करती है। मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूँगा। मैं आपको कभी
हार मानने नहीं दूंगा। एक बात जरूर याद रखिए, कि " सूरज
की तरह चमकने के लिए सूरज की तरह जलना भी जरूरी होता
है"। यह जो हालात आज है कल नहीं रहेंगे। इसलिए परिश्रम को
जारी रखिए। धन्यबाद !


26:55

Shared 10 months ago

278 views