यह एक आध्यात्मिक चैनल है। चैनल विडियो अपलोड करने का उद्देश्य मात्र अधिक से अधिक लोगों तक सन्त महात्माओं के वाणी एवं भगवान के लीलाओं को अधिक से अधिक जनों तक पहुंचाना है।
-धन्यवाद🙏🏻
यह अगाध निधि मधुर रस, छवि कछु कही न जाइ।
चटक चहे सब ही पियो, पै इक बूंद समाइ ॥
- श्री रसिक गोविंद, श्री युगल रस माधुरी, दोहा (1)
प्रिया प्रियतम के इस अथाह मधुर रस रूपी निधि की छवि का वर्णन करना असंभव है। चटक रूपी मन सम्पूर्ण रस का पान करना चाहता है, परंतु एक बूंद ही उसे पूर्ण रूप से रस में डुबा देती है।
RadhikaNityam
राधा कृष्ण की कृपा से नववर्ष की शुभकामनाएँ | RadhikaNityam
#नववर्षकीशुभकामनाएँ #RadhaKrishna
#RadhikaNityam #NewYearWishes
#Bhakti #Sanatan #2026
6 days ago | [YT] | 37
View 0 replies
RadhikaNityam
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। #happydiwali #diwali2025
2 months ago | [YT] | 21
View 0 replies
RadhikaNityam
Shri SitaRam #happydiwali#shriram #deepotsav
2 months ago | [YT] | 13
View 0 replies
RadhikaNityam
शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻 #sharadpurnima #vrindavan #bankebihari #shriradha
3 months ago | [YT] | 76
View 0 replies
RadhikaNityam
बुद्धिं देहि यशो देहि कवित्वं देहि देहि मे ।
मूढत्वं च हरेद्देवि त्राहि मां शरणागतम् ॥
हे देवि ! आप मुझे बुद्धि दें, कीर्ति दें, कवित्वशक्ति दें और मेरी मूढता का नाश करें । आप मुझ शरणागत की रक्षा करें ।
#दुर्गाष्टमी
#दुर्गाष्टमी_की_हार्दिक_शुभकामनाएं
#durgashtami #durgapuja
#durgamaa #navaratri
3 months ago | [YT] | 96
View 3 replies
RadhikaNityam
शारदीय नवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।
🌿 *माँ दुर्गा सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें*🙏🏻
#happynavratri #maadurga #jaymatadi
3 months ago | [YT] | 32
View 2 replies
RadhikaNityam
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏🏻❤️🎉
#bappa #bappamorya #ganpati #explore #ganpatibappa #ganpatifestival
4 months ago | [YT] | 12
View 0 replies
RadhikaNityam
तेरे चरणों पर बलिहारी,हो मां प्राणों से प्यारी।
भव में दैदीप्यमान आभा,तुम हैं जग से न्यारी।।
चरणों में सिंधु की लहरें,सिर पर किरीट हिमालय।
हरित परिधान विभूषित,हर कण कण में देवालय।
ऋषि मुनियों की वाणी,गाए आरती मनोहारी।
भव में दैदीप्यमान आभा,तुम हैं जग से न्यारी।।
नहीं इला पे भूमिखंड तुम,है सजीव रूप तुम्हारा।
रग रग गंगा यमुना की,माते बहती है अमृत धारा।
मरु में भी स्वर्णिम आभा,शोभित मात तुम्हारी।
भव में दैदीप्यमान आभा,तुम हैं जग से न्यारी।।
रहे अखण्ड रूप माता का,लाखों खड़े बलिदानी।
मां के लिए मर मिटना ही,जिनकी जीवन कहानी।
रज तिलक लगा भाल पे,सदा मरने की तैयारी।
भव में दैदीप्यमान आभा,तुम हैं जग से न्यारी।।
सकल सृष्टि में गाई जाती,मां के गौरव की गाथा।
हर एक भारतीय संतति की,तुम्ही भाग्य विधाता।
अक्षुण्ण महिमा रहे,यही है अभिलाषा हमारी।
भव में दैदीप्यमान आभा,तुम हैं जग से न्यारी।।
79 वे भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें।
#happyiindependenceday #india #indianarmy
4 months ago (edited) | [YT] | 8
View 0 replies
RadhikaNityam
"मैं जब जब सोहनी लगाऊं, यह लाला कनुवा पत्थर-कंकड़ लाकर मेरे सामने डार देवै।"
परम पूज्य प्रातः स्मरणीय संत श्री गयाप्रसाद जी महाराज (पण्डित जी) की पुण्यतिथि पर -
बाबा के लाला की जय 🙏🏻 🙏🏻 🙏🏻
पूज्य पण्डित जी गोवर्धन जी में विराजते थे।
वे नित्य सोहनी सेवा करते।
सोहनी सेवा करने का उनका भाव यह था कि —
"मेरे प्रियालाल जी इसी पथ से गुजरेंगे, इस पथ के कंकड़-पत्थर, काँटे उन्हें न चुभें। प्रियालाल जी को इस पथ पर चलने में कोई कष्ट न हो।"
पथ की सफाई करते हुए उन्हें स्वयं कोई काँटा चुभ जाता —
तो वे आनन्द से उछल पड़ते,
कि —
"अच्छा हुआ यह काँटा मुझे चुभा।
अगर यह प्रियालाल जी के चरणों में चुभता तो उन्हें कितना कष्ट होता!
मेरी स्वामिनी कितनी कोमल हैं — वे यह दर्द कैसे सहतीं!
अच्छा हुआ, यह मुझे चुभा..."
● सोहनी सेवा करते-करते यदि सोहनी झड़ जाती थी,
छोटी हो जाती थी — तो वे उसे एक गड्ढा बनाकर समाधि देते।
उनका भाव था —
"इस सोहनी ने प्रियालाल जी की सेवा की है,
ब्रजरज का इसे नित्य अभिषेक प्राप्त हुआ है,
यह तो परम वन्दनीय है।
इसे यहाँ-वहाँ फेंक देंगे तो किसी के पैर उस पर पड़ेंगे,
और सोहनी जी की अवहेलना हो जाएगी!"
यह दिव्य, निष्कलुष भाव उनका था।
● बाबा अपनी कुटिया के सामने सोहनी लगाते
और सोहनी लगाते-लगाते रोने लगते।
एक दिन एक महात्मा उनके पास आए और पूछने लगे —
"बाबा, आप क्यों रो रहे हैं?"
तो बाबा ने सहज भाव से कहा —
"मैं जब जब सोहनी लगाऊं, यह लाला कनुवा पत्थर-कंकड़ लाकर मेरे सामने डार देवै।"
इसी खुशी के कारण पण्डित जी को आनंदाश्रु आ रहे हैं
यह श्री कृष्ण प्रेम ही तो है!"
4 months ago | [YT] | 29
View 1 reply
RadhikaNityam
रक्षाबंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। #rakhi #happyrakshabandhan
4 months ago | [YT] | 6
View 0 replies
Load more