प्रांतीय रक्षक दल 11 दिसम्बर 1948 को भारत देश के उत्तर प्रदेश प्रांत में बना हुआ एक पुलिस की तरह बल हैं । इस चैनल के माध्यम से हम जवानों की परेड संवंधी एवं जवानों के हितों से समवन्धित वीडियो फ़ोटो और अन्य जानकारी शेयर करेंगे । हमारा उद्देश्य जवानों का मनोबल बढ़ाना हैं । और किसी भी तरह की अनुशाशन हीनता का उद्देश्य नही हैं । और न ही किसी की प्रतिलिपि करने का उद्देश्य है ।