गीता ज्ञान🙏

श्रीकृष्ण जिस स्तर की बात करते हैं, क्रमशः चलकर उसी स्तर पर खड़ा कोई महापुरुष ही अक्षरशः बता सकेगा कि श्रीकृष्ण ने जिस समय गीता का उपदेश दिया था, उस समय उनके मनोगत भाव क्या थे?
यद्यपि विश्व में सर्वत्र गीता का समादर हैं फिर भी यह किसी-न-किसी रूढ़ि से जकड़े हैं। भारत में प्रकट हुई गीता विश्व-मनीषा की धरोहर हैं, अतः इसे राष्ट्रीय का मान देकर ऊँच-नीच, भेदभाव तथा कलह-परंपरा से पीड़ित विश्व की सम्पूर्ण जनता को जागृत करे। 🕉🙏🚩🕉