- यह चैनल सम्पूर्ण भारतवर्ष और विश्व के प्रत्येक सनातनी को समर्पित है।
- हमारा एक मात्र उद्देश्य अपने गौरवमयी सनातन धर्म का प्रचार व प्रसार करना है। यह चैनल केवल धार्मिक और शैक्षिक उद्देश्य के लिए है। किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना इसका उद्देश्य नहीं।”

- मुझे और इस विश्व के करोड़ों सनातनियों को प्रत्येक पल हमारे सनातन धर्म पर गर्व की अनुभूति होती है।
- शायद आज वक्त आ गया है कि हमें एक बार फिर से पूरी ताकत के साथ एकजुट होकर अपने सनातन धर्म को अब विश्वपटल पर प्रचारित व प्रसारित करने की जरूरत है, जिसमें "प्रत्येक" सनातनी की भूमिका अति महत्वपूर्ण है।
°
°
°
°°° यदि आप भी सनातन धर्म और अपनी आस्था के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित हैं तो कृपया हमसे जुड़िए और इस चैनल के प्रत्येक वीडियो को शेयर करके ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का पुण्य काम करिए, साथ ही कमेंट और लाइक करके अपना समर्थन जरूर दीजिए।
°
°
°°° जय श्री बजरंग बली 🙏 जय सनातन🙏🙏