राधे राधे दो बार क्यों बोलते हैं?
मोर पंख धारण कर और पीतांबरी पहन कर कृष्ण के स्वरूप में राधा रानी विचरण करने लगीं. कृष्ण जाते-जाते अपनी बांसुरी राधा रानी को देकर गए थे. बृजवासियों को पता था कि यह राधा हैं, जो श्री कृष्ण के वेश में घूमती हैं. इसलिए बृज के लोग उन्हें हे राधे-हे राधे कहकर पुकारते थे.