महाराजा सुहेल देव राज्य विश्विद्यालय,आज़मगढ़।
आपका हार्दिक स्वागत करता है।
ज्ञान कला और संस्कृति के पोषण और रक्षण की अवधारणा को लेकर चलने वाला 2021 में स्थापित यह राज्य विश्विद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 और उच्चतम शैक्षणिक मूल्यों की स्थापना के लक्ष्य को अपने आप मे समेटे हुए प्रथम कुलपति प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में निरन्तर गतिमान है।आजमगढ़ और मऊ जैसे पूर्वाञ्चल के दो ऐतिहासिक जनपदों के अशासकीय, शासकीय और गैर अनुदानित तकरीबन 452 महाविद्यालयों के क्षेत्राधिकार में रखकर उनके उच्च गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक विकास के लिए कटिबद्ध यह नव-स्थापित विश्विद्यालय *वयं राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिताः* के यजुर्वेदीय मंत्र के ध्येय वाक़्य के अनुकूल राष्ट्र की श्रेष्ठता के लिए शिक्षा के माध्यम से अनुसंधानरत रहने का संकल्प दुहराता है।
शिक्षा शिक्षक और शिक्षार्थी के निरन्तर प्रगति के साध्य को प्राप्त करने हेतु कर्म कर्मठता और कृतसंकल्प को साधन मानकर गतिमान इस विश्विद्यालय को ऊर्जस्वित बनाने में प्रथम कुलपति की प्रवाहमान गतिशीलता अनुकरणीय है।