♦️हमारी संस्था रुहानिका इंटरप्राइजेज द्वारा चलाए जा रहे अभियान में ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, संस्कार, और कौशल सामाजिक जागरूकता, स्वरोजगार कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
♦️साथ हीं में ग्रामीण क्षेत्रों , स्वयं सहायता समूह और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को दिया जा रहा है जूट बैग , हस्त निर्मित अगरबत्ती, धूपबत्ती, संब्रानी हवन कप, गोमय दिया और डिज़ाइनर मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण ।
प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी व मार्केटिंग स्किल्स निर्माण मेकिंग कोर्स में दी गई जानकारी के आधार पर महिलाएं समझ पाएंगी कि अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें।
Ruhanika Enterprises (Skills Trainer)
ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्रों की महिलाओं व पुरुषों को 10 दिवसीय होममेड हस्त निर्मित अगरबत्ती निर्माण व मोमबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण दिया जाता है।
प्रशिक्षुओ को गोमय अगरबत्ती, गोमए दिया, गोमय धूपबत्ती , गोमय हवन केक व गोमय समरानी कप निर्माण कार्य का प्रशिक्षण दिया जाता है। ग्रामीण इलाकों के महिलाओं व पुरुषों को सुक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत होममेड अगरबत्ती और डिजाइनर मोमबत्ती बनाने का 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाता है।
1 year ago | [YT] | 1
View 0 replies
Ruhanika Enterprises (Skills Trainer)
महिलाओं को दिया जा रहा है 10 दिवसीय होममेड अगरबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण ।
महिलाओं को गोमय अगरबत्ती, गोमए दिया, गोमय धूपबत्ती व गोमय समरानी कप निर्माण कार्य प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ग्रामीण इलाकों के महिलाओं को सुक्ष्म उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत होममेड अगरबत्ती बनाने का 10 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
होममेड अगरबत्ती मेकिंग कोर्स में दी गई जानकारी के आधार पर महिलाएं समझ पाएंगी कि अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें।
#नई_राह_चुनकर_स्वावलंबन_को_गति_दे_रही_नारी_शक्ति_आत्मनिर्भरता_के_पहियों_पर_भर_रहीं_रफ्तार
#MahilaUtthanMandal
#varanasi
#रुहानिका_एंटरप्राइजेज
#महिला_सशक्तिकरण_योजना
#महिला_शक्ति_उद्यम_प्रोत्साहन_योजना
********************************************
महिला उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें सशक्त बनाने के लिए शुरू की गई एक योजना है। योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को अपना व्यवसाय शुरू करने और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने के लिए प्रोत्साहित करना है।
किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित, महिलाओं को पारिवारिक सहायता नहीं मिलती है तो जीवन यापन करने के सभी रास्ते बंद हो जाते है एवं ऐसी कठिन परिस्थितियों के लिए परिवार एवं समाज में पुर्नस्थापित होने हेतु विशेष सहयोग की आवश्यकता होती है । यदि किसी भी पीड़ित महिला की आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़ दिया जाए तो वह स्वयं के साथ-साथ अपने परिवार का भी भरण पोषण कर सकती है। इसी उद्देश्य से ’’ हमने महिला सशक्तिकरण उत्थान योजना’’ प्रारंभ की है।
उद्देशय:-
♦ आपात स्थिति में महिलाओं की सहायता करना।
♦ पीडित महिला को पुर्नस्थापित करना।
♦ ग्रामीण महिलाओं को स्व-रोजगार के लिये प्रेरित करना।
♦ ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना।
♦ महिला का सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिणिक स्तर बढाना।
♦ विपत्तिग्रस्त/पीड़ित/असहाय/निराश्रित महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हुए समाज की मुख्य धारा में पुर्नस्थापित करना।
प्रशिक्षण के विषय :- 1 (होममेड हस्त निर्मित अगरबत्ती)
♦ हस्त निर्मित होममेड अगरबत्ती निर्माण कार्य।
♦ हस्त निर्मित धूपबत्ती निर्माण कार्य।
♦ गोमय अगरबत्ती व धूपबत्ती निर्माण।
♦ होममेड हवन सामग्री निर्माण कार्य।
♦ फ्लोरा अगरबत्ती, धूपबत्ती निर्माण।
♦ कलर अगरबत्ती व धूपबत्ती निर्माण।
♦ लोबान अगरबत्ती व धूपबत्ती निर्माण।
♦ गोमय हवन केक निर्माण।
♦ गोमय दिया निर्माण कार्य।
♦ संब्राणी धुप कप निर्माण कार्य।
प्रशिक्षण के विषय :- 2 ( मोमबत्ती निर्माण प्रशिक्षण)
♦ हस्त निर्मित मोमबत्ती निर्माण प्रशिक्षण
♦ सदा मोमबत्ती निर्माण।
♦ कलर मोमबत्ती निर्माण।
♦ पिलर मोमबत्ती निर्माण।
♦ डिजाइनर मोमबत्ती निर्माण।
प्रशिक्षण के विषय :- 3 (जुट बैग निर्माण प्रशिक्षण)
♦ जुट बैग निर्माण कार्य प्रशिक्षण
♦ जूट से बने विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट
1 year ago | [YT] | 1
View 0 replies
Ruhanika Enterprises (Skills Trainer)
Please like and subscribe my channel.
2 years ago | [YT] | 1
View 0 replies