Ruhanika Enterprises (Skills Trainer)

♦️हमारी संस्था रुहानिका इंटरप्राइजेज द्वारा चलाए जा रहे अभियान में ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा, संस्कार, और कौशल सामाजिक जागरूकता, स्वरोजगार कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

♦️साथ हीं में ग्रामीण क्षेत्रों , स्वयं सहायता समूह और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को दिया जा रहा है जूट बैग , हस्त निर्मित अगरबत्ती, धूपबत्ती, संब्रानी हवन कप, गोमय दिया और डिज़ाइनर मोमबत्ती बनाने का प्रशिक्षण ।
प्रशिक्षण के दौरान दी गई जानकारी व मार्केटिंग स्किल्स निर्माण मेकिंग कोर्स में दी गई जानकारी के आधार पर महिलाएं समझ पाएंगी कि अपना खुद का व्यवसाय कैसे शुरू करें।