चलो साथ मिलकर कुछ नया करते हैं। उनके आँखों में कुछ उम्मीद जगाते हैं। थमा कर किताबें उनके हाथों में, चलो उनका तकदीर जगाते हैं। कुछ ऐसे भी हैं जो अभी तक सपना देखना भी शुरू नहीं किया है। कुछ ऐसे भी हैं जो ये जानता तक नहीं है की ये सपना क्या है? बस इन्हीं अंधकारों को मिटा कर ज्ञान की लौ जलाते हैं। चलो उनके जीवन में प्रकाश फैलाते हैं।

GyanSky एक सफर है जो Emotion के साथ लाखों उम्मीदों को आँखों में भरकर अशिक्षा और अज्ञानता का अंधकार मिटाते हुए आगे बढ़ने का संकल्प ले चुका है। तो आइये हमसब इस संकल्प का साक्षी बनकर उनका सहारा बने जो आज भी उम्मीद भरी आँखों से हमसब की ओर देख रहा है।

आप से Request है की उन हजारों आँखों तक पहुँचने में हमारी मदद करें। आप अपने आस-पास के वैसे सारे बच्चे जो आज भी शिक्षा से वंचित है, उन्हें हमारे Offline center तक ले कर आए या फिर Share और Subscribe करके Online उन तक मदद पहुंचाए।

अपना कीमती प्यार हमसब पर बनाये रखने के लिए धन्यवाद
Team GyanSky

GyanSky Institute
Tariyanti Road, Bajitpur, Manigachhi, Darbhanga Bihar - 847422
Email - vikashps93@gmai.com