हम यहां अपने क्रिकेट के सपनों को फिर से जीने आए हैं। हमने क्रिकेट के 90 के दशक के दौर को बहुत करीब से देखा है। हम उस दौर में पले-बढ़े हैं जब हर कोई क्रिकेट खेलने और देखने का शौकीन था। हमने कई बेहतरीन खिलाड़ी देखे हैं।

और हमारे यहां आने का मुख्य कारण यह है कि हम क्रिकेट के उस दौर को फिर से जीना चाहते हैं, इस बार सिर्फ़ खेलकर नहीं बल्कि खेल के सभी पहलुओं पर बात करके। हम मैच से पहले और बाद की सभी जानकारियों को कवर करते हैं। इसके साथ ही हम विश्लेषण भी करते हैं जो आज के समय में बहुत उपयोगी हैं। हम राष्ट्रीय और लीग क्रिकेट को बहुत विस्तार से कवर करते हैं।

अगर आप को भी क्रिकेट से प्यार है तो कृपया हमरे चैनल को subscribe करे वीडियो पसन्द आए तो LIKE करे और वीडियो को share करे 🙏🙏🙏

Think and Analysis Cricket like ordinary Fans 🫡😊