मनुराज मंच भारतीय संस्कृति, संस्कारों, जीवन मूल्यों और साहित्य को स्थान देने वाला वह मंच है, जहां बंधन मुक्त अनुशासन है, खुले महकती सोंधी गंध लिए हवा है, आत्मिक तोष है, नवजीवन का उद्घोष है। मनुराज मंच हर छोटे से छोटे लोक कलाकार का अपना मंच है और हर बड़े से बड़े हस्ताक्षर को सम्मान देने वाला स्थल है। समय की नब्ज पहचान कर अतीत की गौरवीय अनुभूतियों से भरकर सुखद भविष्य की कामना करने वाला मंच हैं। भिन्नता में एकता का दिग्दर्शन कराने वाली हमारी भारतीय सभ्यता के हर अंश का प्रतिरूप दर्शाने वाला एक आईना है यह मंच । नैसर्गिकता को परोसने का संकल्प लिए अपनी धरा की गहरी जड़ों का स्पर्श करने का प्रयासी है यह मंच। भारतीय संस्कारों और जीवन मूल्यों को दोनों हाथों में सहेजें हुवे अपनी आने वाली नई युवा पीढ़ी को राह दिखाने का आकाशदीप है यह मनुराज मंच। आओ बढ़ते इस मंच के साथ भारत को विस्तार दें, अपनी भावनाओं को प्रसार दें।


24:11

Shared 2 years ago

210 views