Parmeshwar ka Kalishiya Kudrikocha

नमस्कार मित्रों 🙏🙏
आपका हमारे परमेश्वर की कलीसिया के यूट्यूब में स्वागत है।
इस चैनल में आप लोग परमेश्वर के पवित्र वचन सुनने को मिलेगा और परमेश्वर की दस आज्ञाओं, नियमों और विधि व्यवस्था के बारे जानने को मिलेगा कि इस दुनिया के शुरूआत से परमेश्वर ने आपने लोगों को सच्चाई के रास्ते में कैसे चलना सिखाया है।
पवित्र शास्त्र बाइबल में जो भी अंकित है वह सब परमेश्वर की प्रेरणा से रचा गया है।