Welcome To Gadget Decoded

नमस्ते दोस्तों मेरा नाम अक्षय दामोदर है। मै महाराष्ट्र का रहने वाला हूँ। इस चैनल पर आप लोगो को टेक्नोलॉजी से जुडी जानकारी मिलेगी साथ ही मै आपको नए नए उपकारों की याने गैजेट जैसे की स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि के बारे मै भी महत्व पूर्ण जानकर देने वाला हूँ। नए नए गैजेट की और टेक न्यूज इस चैनल पर लता हूँ। मेरी वीडियो अगर अछि लगती हो तो जरूर मेरे चैनल को सबस्क्राइब कीजिए।