Poison Free Farm(SPK)

Hii I’m doing Subhash palekar krishi (spk) since feb 2021 at my farm .. i grow poison free crops and i have 2 acre food forest farm

आप चैनल पर सिर्फ़ रसायनमुक़्त खेती की वीडियो ही देख सकते है क्यूँकि मेरा उद्देश्य यह है कि हम बिना किसी रसायन या किसीजैविक उत्पाद के शानदार फसल की पैदावार ले सकते है । किसानों को भ्रमित किया जाता है की फसलपर रसायन का छिड़काव या खाद डालनी पड़ेगी लेकिन हमारी भूमि में सभी तत्व मौजूद है । हमे सूक्ष्म जीवों की संख्या पर ध्यान देना चाइये जोतभी संभव है जब हम रसायन का प्रयोग नहीं करेंगें ।आप हमारे खेतपर विज़िट करके देख सकते है की बिना किसी ज़हर या क़िसी भी बाहरी उत्पाद के बिल्कुल सिर्फ़ पानी से अच्छी पैदावार ले सकते है ।