Gardening Shravan Srivastava

हार्दिक नमस्कार प्रिय दोस्तों,
मेरा नाम श्रवण कुमार श्रीवास्तव है, मैं वाराणसी उत्तरप्रदेश, भारत से हूॅं और आप सभी का हमारे यूट्यूब चैनल ( Gardening Shravan Srivastava ) पर हृदय से स्वागत है। मेरे प्रिय दोस्तों, इस चैनल पर मैं फूल-पौधों से संबंधित जानकारी देता हूं। यदि, आप पहली बार मेरे द्वारा बनाये गये वीडियो को देख रहे हैं या आपने अभी तक सब्सक्राइब नहीं किया है तो वीडियो पसंद आने पर कृपया, मेरे चैनल को जरूर सब्सक्राइब कीजिएगा और नोटिफिकेशन बेल भी दबा दीजिएगा, जिससे नये वीडियों अपलोड होते ही आपको सूचना (Notification) मिल जाए, साथ ही साथ👍(लाइक), शेयर और कमेंट (‌👌)कीजिएगा। सधन्यवाद ! आप सभी को मेरा हार्दिक नमस्कार। 🙏🙏

"पेड़-पौधे लगाएं, धरा को हरा-भरा बनाएं।"
🌳🌹🌻🥀🌱