GEET SANGEET SAGAR

आदरणीय दर्शकों हमने इस चैनल का नाम बदलकर अब GEET SANGEET SAGAR कर दिया है । इस पर हम विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों को भी दिखाएंगे । संगीत का दायरा अब और भी व्यापक हो गया है । यह चैनल भक्ति भावना को तो समर्पित है ही,परम शक्तियों की उपासना-आराधना के लिए । इस पर अब संगीत की विभिन्न विधाओं में भी प्रस्तुतियाँ देखने को मिलेंगी ।गीत,लोकगीत,कीर्तन,वाद्य संगीत और संगीत जगत की विभिन्न शख्सियतों के साक्षात्कार (इंटरव्यूज़) भी आप देख सकेंगे । कृपया इसे सब्सक्राइब करें । बहुत आभार आपका ।