तस्माच्छास्त्रं प्रमाणं ते कार्याकार्यव्यवस्थितौ। इति भगवान् श्रीकृष्ण: अर्जुनं निमित्तीकृत्य सर्वेषां संसारिणां श्रेयोSर्थिणां कार्याकार्यव्यवस्थितौ किं कार्यं किमकार्यमिति विषये शास्त्रमेव प्रमाणं प्रोवाच। तस्मात् शास्त्रं संरक्षणीयं संवर्धनीयं वर्तते। तर्हि शास्त्रेषु निरूपितं तत्वमस्ति तस्य स्फुरणं यथा भवेत् तदर्थमेव काश्यां एका प्राचीनतमा शास्त्रार्थपरम्परा प्रसिद्धा यतोहि शास्त्रेषु विशिष्टपाण्डित्यं न केवलमध्ययनेनाध्यापनेन वा सुसंपादितं अपितु गुरुभिः सह विचारविमर्शनेन भवति इति कृत्वा इयं शास्त्रार्थपरम्परा रक्षणीया इति कृत्वा इयं YouTube माध्यमेन गुरुवर्यै: प्रकल्पिता वर्तते।
In our Karpatra Dham The various Shastra's such as Vyakaran, Vedanta, Nyaya etc are teached here. If someone wishes to learn the shastra's They can contact us through the provided contact details.
_______________________________
Karpatra Dham
॥ श्रीहरिः ॥
काशी की पावन धरा पर सनातन शास्त्रीय परंपरा का एक पुण्य अवसर—
श्री महामहोपाध्याय, शिवसायुज्य प्राप्त
पूज्य श्री पुरुषोत्तम त्रिपाठी गुरु जी की
पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में
त्रयोदशी शास्त्रार्थ सभा का भव्य आयोजन
📍 दत्तात्रेय मठ, नारद घाट, वाराणसी में किया जा रहा है।
इस गरिमामय अवसर पर
🎓 मुख्य अतिथि —
सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के यशस्वी कुलपति
प्रो० विहारी लाल शर्मा जी
🎓 विशिष्ट अतिथि —
सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के व्याकरण विभागाध्यक्ष
प्रो० महेन्द्र पाण्डेय जी
⏰ कार्यक्रम क्रम:
🍛 ब्राह्मण भोजन — दोपहर 12:00 बजे
📚 त्रयोदशी शास्त्रार्थ सभा — अपराह्न 2:00 बजे
यह आयोजन गुरु-शिष्य परंपरा, शास्त्रचर्चा एवं सनातन बौद्धिक विरासत का जीवंत स्वरूप है।
आप सभी विद्वज्जनों एवं धर्मप्रेमियों की उपस्थिति प्रार्थनीय है। 🙏
#त्रयोदशीशास्त्रार्थसभा
#दत्तात्रेयमठ
#नारदघाटवाराणसी
#काशी
#महामहोपाध्याय
#पुरुषोत्तमत्रिपाठीगुरुजी
#पुण्यतिथि
#शास्त्रार्थ
#संस्कृतपरंपरा
#सनातनधर्म
#गुरुशिष्यपरंपरा
#संपूर्णानंदसंस्कृतविश्वविद्यालय
#VihariLalSharma
#MahendraPandey
#BrahmanBhojan
#VedicTradition
#KarpatraDham
1 week ago | [YT] | 119
View 0 replies
Karpatra Dham
"अखिलभारतीय वैदिक संगोष्ठी — ‘वैदिक मन्त्राणां दार्शनिक विश्लेषणम्’
कामेश्वरसिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा में विद्वत्सम्मेलन गरिमामय आयोजन।
वेद, दर्शन और परंपरा—सभी एक ही मंच पर समाहित।"
✨🙏 हर हर महादेव 🙏✨
#वैदिकसंगोष्ठी #संस्कृतविश्वविद्यालय #दरभंगा #वैदिकदर्शन #वेदपरंपरा #विद्वत्सम्मेलन #SanatanDharma #VedicWisdom #IndianKnowledgeSystem #BharatiyaParampara #SanskritConference #DarbhangaEvent #VedicStudies #VedicPhilosophy #AcademicConference
2 weeks ago | [YT] | 176
View 3 replies
Karpatra Dham
आज परमपूज्य जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती जी की जन्मभूमि में साष्टाङ्ग प्रणाम करने का अद्भुत सौभाग्य प्राप्त हुआ।
#Jagadguru
#Shankaracharya
#SwamiNischalanandSaraswati
#PuriPeethadhishwar
#Janmabhoomi
#SanatanDharma
#VedicTradition
#HinduDharma
#SpiritualJourney
#DivyaAnubhav
#GuruKripa
#Adhyatma
#BharatiyaParampara
#Pranam
#PavitraSthal
#KarpatraDham
2 weeks ago | [YT] | 195
View 8 replies
Karpatra Dham
श्रीमज्जगद्गुरु पुरी शङ्कराचार्य जी महाराज
का गुजरात प्रवास (05–12–2025)
आज पवित्र भूमि गुजरात, पाटन के
हरी ॐ गौशाला एवं गौ-अस्पताल, अनावाड़ा में
जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज का
दिव्य सान्निध्य प्राप्त हुआ।
गौ-सेवा, धर्म-परम्परा और लोककल्याण हेतु
उनके पावन उपदेश एवं आशीर्वचन
सभी श्रद्धालुओं के लिए मंगलप्रद रहे।
🚩🌼🐄✨
#शंकराचार्यजी
#पुरीपीठ
#जगद्गुरु
#श्रीमज्जगद्गुरु
#गुजरातप्रवास
#हरीओमगौशाला
#गौअस्पताल
#पाटन
#अनावाड़ा
#गौसेवा
#सनातनधर्म
#VedantaTradition
#SanatanDharma
#SpiritualJourney
#HinduHeritage
#DivyaDarshan
#Gauseva
#PuriPeetham
2 weeks ago | [YT] | 193
View 0 replies
Karpatra Dham
3 weeks ago | [YT] | 209
View 3 replies
Karpatra Dham
✨🚩 हर हर महादेव 🚩✨
दत्तात्रेय जयंती के पावन पर्व पर
काशी की दिव्य धरा पर वैदिक परंपरा का अलौकिक उत्सव
दत्तात्रेय मठ, नारद घाट, सोनारपुरा में
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी
भगवान दत्तात्रेय जयंती का
भव्य, दिव्य एवं अलौकिक आयोजन सम्पन्न हुआ।
इसी पावन अवसर पर—
काशी की प्राचीन परंपरा का निर्वाह करते हुए
त्रयोदशी शास्त्रार्थ सभा का भी आयोजन किया गया,
जहाँ वेद–पुरुषार्थ के तेजस्वी प्रतीक
दण्डक्रम पारायणकर्ता वेदमूर्ति
विक्रमादित्य देवव्रत महेश रेखे जी
तथा उनके गुरु एवं पिता
घनपाठी श्री महेश चन्द्रकांत रेखे जी
का विशेष विशिष्ट–आशीर्वाद–अभिनंदन सम्पन्न हुआ।
इस दिव्य सभा की शोभा बढ़ी
पूज्य काशीरत्न विद्यावाचस्पति डॉ. दिव्यचेतन ब्रह्मचारी जी
के द्वारा प्रदत्त विशिष्ट आशीर्वाद से।
कार्यक्रम में अनेक महनीय विभूतियों की पावन उपस्थिति रही—
🔸 BHU के प्रोफेसर श्री भगवत शरण शुक्ला गुरुजी
🔸 अनिल किंजवड़ेकर जी
🔸 संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के संकायाध्याक्ष एवं वेद विभागाध्यक्ष
श्री महेंद्र पांडे गुरुजी
🔸 डॉ. कमलाकांत गुरुजी, डॉ. मनीष दीक्षित जी,
डॉ. अरविंद शर्मा जी, डा. शेषनारायण जी,
आचार्य शिवप्रसाद शुक्ल जी आदि अनेक प्रतिष्ठित विद्वान एवं आचार्यगण
काशी के प्रतिष्ठित वेदविद्वान, आचार्य, ब्रह्मचारीगण
और अनेक युवा वैदिक साधकों की सहभागिता ने
इस आयोजन को और अधिक वैदिक, आध्यात्मिक और ऐतिहासिक बना दिया।
इसी बीच—
भगवान दत्तात्रेय की पावन कथा का दिव्य आयोजन हुआ,
जिसका अमृतमय, गूढ़, सरस और मनोमुग्धकारी विवेचन
पूज्य काशीरत्न वाचस्पति डॉ. दिव्यचेतन ब्रह्मचारी जी महाराज ने किया।
उनकी वाणी से व्यक्त दत्तात्रेय–तत्त्व
श्रोताओं को भावविभोर करता गया।
सभा का विशेष आकर्षण—
🔸 युवा विद्वानों द्वारा शास्त्रार्थ प्रस्तुति,
जिसने इस वैदिक आयोजन की गरिमा को
और ऊँचे शिखर पर प्रतिष्ठित किया।
यह दिव्य संगम—
वेद, शास्त्र और परंपरा—
तीनों को एक सूत्र में पिरोते हुए
सनातन संस्कृति की अखंड धारा को पुनः तेजस्वी रूप में प्रवाहित करता है।
3 weeks ago | [YT] | 351
View 9 replies
Karpatra Dham
🙏🌺🙏
🚩 हर हर महादेव 🚩
वेदपरंपरा के गौरव को और भी दीप्तिमान बनाते हुए
दण्डक्रम पारायणकर्ता वेदमूर्ति विक्रमादित्य महेश रेखे जी
का काशी में दिव्य अभिनन्दन
दत्तात्रेय जयंती के पावन उपलक्ष्य में,
काशी के प्रतिष्ठित वेदविद्वानों की उपस्थिति में
तेजस्वी वैदिक साधक —
देवव्रत महेश रेखे जी
का विशेष अभिनंदन एवं स्वागत किया जाएगा।
इस अद्भुत अवसर पर
युवा विद्वानों द्वारा शास्त्रार्थ प्रस्तुति इस सभा की गरिमा को और बढ़ाती है।
वेद, शास्त्र और परंपरा — तीनों का दिव्य संगम।
📍 स्थान: दत्तात्रेय मठ, नारद घाट, वाराणसी
🗓️ 3 दिसम्बर 2025 | 02:00 PM
📡 Live on: YouTube – Karpatra Dham
#त्रयोदशी_शास्त्रार्थ_सभा #दण्डक्रम_पारायण #VedicWisdom #SanatanDharma #Kashi #DattatreyaMath #DevvratMaheshRekhe #VedicScholars #Shastrarth #KarpatraDham #HinduTradition #VedicHeritage
3 weeks ago (edited) | [YT] | 84
View 2 replies
Karpatra Dham
✨🚩 हरि: ॐ तत्सत् 🚩✨
आर्यावर्त सिद्धांत संरक्षक न्यास के तत्वावधान में दत्तात्रेय मठ, नारद घाट, वाराणसी में आयोजित गीता प्रतियोगिता अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुई।
इस पावन आयोजन की अध्यक्षता पूज्य श्री डॉ० दिव्यस्वरूप ब्रह्मचारी गुरु जी ने शुभाशीष प्रदान करते हुए की।
प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में –
▪️ डॉ० श्री अरविंद शर्मा गुरु जी
▪️ डॉ० मनीष दीक्षित जी
ने विद्वत्ता एवं निष्पक्षता से मूल्यांकन कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
#GeetaJayanti #AryavartSansthan #DattatreyaMath #NaradGhat #Varanasi #GeetaCompetition #DivyaswaroopBrahmachariGuruJi #ArvindSharmaGuruJi #ManishDixitJi #SanatanDharma #VedicCulture #Kashi
3 weeks ago (edited) | [YT] | 95
View 3 replies
Karpatra Dham
✨🚩 हर हर महादेव 🚩✨
दत्तात्रेय मठ, नारद घाट, वाराणसी में भगवन् दत्तात्रेय की पावन प्राकट्य कथा का भव्य आयोजन।
कथा व्यास: “काशीरत्न” डॉ. दिव्यस्वरूप ब्रह्मचारी जी महाराज।
व्यवस्थापक: श्री विश्वनाथ चैतन्य ब्रह्मचारी जी।
सभी भक्तों से विनम्र निवेदन —
आइए, इस दिव्य कथा श्रवण से अपने जीवन को धन्य बनाएं।
#DattatreyaKatha
#DattatreyaJayanti
#NaradGhat
#Varanasi
#Kashi
#DattatreyaMath
#Kashiratna
#DivyaswaroopBrahmachari
#SanatanDharma
#BhaktiKatha
#SpiritualEvent
#HinduCulture
#AvadhootChintan
#GurudevDatt
#KashiEvents
3 weeks ago | [YT] | 90
View 2 replies
Karpatra Dham
✨📿 गीता जयंती महोत्सव 📿✨
शुभ मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष एकादशी पर
दत्तात्रेय मठ नारद घाट, काशी में आयोजित
श्रीमद्भगवद्गीता पारायण—
ज्ञान, भक्ति और कर्मयोग का पावन संगम।
पारायण के बाद #गीता_प्रतियोगिता एवं #संगोष्ठी
आप सभी इस दिव्य अनुष्ठान में सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
हरिॐ तत्सत् 🙏📿
#गीता_जयंती #गीता_महोत्सव #वाराणसी #नारदघाट #KarpatraDham #SrimadBhagavadGita #GeetaParayan #SanatanDharma #HarHarMahadev
3 weeks ago | [YT] | 64
View 1 reply
Load more