DEVELOPMENT FILES HINDI

DEVELOPMENT FILES समान समझ और सलाहियत रखनेवाले लोगों का एक मिला-जुला प्रयास है। राजनीति से अलग हटकर भी खबरें होती हैं। सत्ता के पक्ष या उसके खिलाफ महत्त्व रखनेवाली खबरों के अलावा भी खबरें होती हैं। जल, जंगल, ज़मीन, जन और जानवर से जुड़ी जुड़ी बातें, उनकी खासियत और उनके साथ हो रहे जुल्म, उपेक्षा और लामबंदी की खबरें मुख्यधारा की मीडिया में अपनी जगह बना पाने में सक्षम नहीं है। हमारा प्रयास है उन बातों को सामने रखना, जिन बातों की परवाह से पृथ्वी और पर्यावरण दोनों की हिफाजत मुमकिन है। समाज, आबोहवा और विज्ञान से जुड़ी घटनाओं और आपके ऐसे अनुभवों को साझा करने का यह एक मुकम्मल मंच है।


2:11

Shared 6 months ago

24 views