नमस्कार दोस्तों,
स्वागत है आपका हमारे यूट्यूब चैनल 'पहाड़ों का सफर' में। मैं हूं भगवत जलाल।
यूँ तो उत्तराखण्ड की पावन भूमि में पर्यटकों का आवागमन सालभर चलते रहता है लेकिन गर्मियों के मौसम में यहाँ के हिल स्टेशन पर्यटकों से गुलजार रहते हैं। लोग यहाँ के प्राकृतिक सौंदर्य का दीदार करने सैकड़ों मीलों के सफर को तय कर के पहुँचते हैं। टेढ़ीमेड़ी सड़कों से लोग जैसे ही यहां पहुँचते हैं प्रकृति और मौसम साक्षात् उनके स्वागत में खड़े रहते हैं।
उत्तराखंड के पर्यटन स्थल, तीर्थ स्थल एवं उनकी यात्रा और उत्तराखंड के गांव और अनेक पर्व, त्योहारों के बारे में और भी अनेक तरह की जानकारियां इस चैनल पर मिलती रहेगी।
अब जब आपने चैनल पर विजिट कर ही लिया है तो चैनल को सब्सक्राइब भी जरूर कर लिजिएगा।
🙏आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद ।🙏



bhagwatjalal435@gmail.com