student pariwar को 2021 को बनाया गया था, उस समय केवल टेलीग्राम पर हेल्प के लिए बनाया गया ग्रुप था, जिसमें teacher exam पर फोकस करने वाला कंटेंट ही डाला जाता था,
फिर मै अपनी तैयारी में व्यस्त होने के कारण , ज्यादा कुछ हेल्प नहीं कर पाया ओर उसी समय youtube channel bnaya गया था, परन्तु इस पर तैयारी के दौरान कंटेंट डालना पॉसिबल नहीं था, इसलिए मैं कम ही जुड़ा रहा, इसके बाद मेरा Techer Level 2 Exam 2023 पास हो जाता हैं और मै government सेवा में आ जाता हूं जिसके बाद ओर भी व्यस्तता के कारण , स्टूडेंट्स के साथ जुड़ाव पॉसिबल नहीं था, अब 2025 में दोबारा से आपका साथ देने के लिए आ रहा हूं, जिसमें मै आपकी तैयारी में help करूंगा।


Student pariwar

आज का पेपर वाकई शानदार था। राजव्यस्था और समसामयिक जैसे भाग अत्यंत मुश्किल थे , शेष भाग की कठिनता का स्तर भी अधिक था , मुझे एक भी भाग आसान नहीं लगा इस पेपर का ।

हालाँकि आगे B ,C, D ग्रुप के अभ्यर्थियों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है , क्योंकि पेपर का औसत स्कोर भी नीचे आ जाएगा , सबके लिए टफ है केवल आपके लिए नहीं । आयोग धन्यवाद का पात्र है , राजपत्रित अधिकारी चयन कर रहें है तो पेपर का यही लेवल होना चाहिए।

व्याख्याता प्रथम पेपर का इतिहास , भूगोल, प्रबंधन और समसामयिक भाग मैंने पढ़ाया था , जैसे ही सभी चार 4️⃣ग्रुप के पेपर हो जाएँगे उसके बाद एक साथ सभी भागों का सलूशन यूट्यूब पर 4 जुलाई की शाम को कर दूँगा ।

✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित

7 months ago | [YT] | 2

Student pariwar

RPSC First Grade 2025, RPSC First Grade Polity, RPSC 1st Grade GK, First Grade Exam 2025, RPSC Geography, RPSC English, RPSC Subject Class
#RPSCFirstGrade

#RPSC1stGrade

#FirstGradeExam

#RPSC2025

#RPSCPolity

#RPSCGeneralKnowledge

#1stGradeGK

#FirstGradePolity

#1stGradeStrategy

#RPSCPolity2025

#FirstGradeLiveClass

#RPSCPolityClasses

#RPSCFirstGradeGK

7 months ago | [YT] | 3

Student pariwar

व्याख्याता भर्ती परीक्षा का पेपर कल से स्टार्ट हो रहे है , कुछ बातें जो ध्यान रखनी है -

१. आयोग द्वारा जारी प्रवेश पत्र ठीक से पढ़ लेना उस अनुरूप पूरी सामग्री , ड्रेस कोड के साथ समय से थोड़ा पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुँच जाना , अन्यथा हर परीक्षा के बाद रोते चिल्लाते हुए स्टूडेंट्स के वीडियो आते है , वैसा न हो । साथ ही ओएमआर फ़ॉर्मालिटी को बड़े ध्यान से भरना अन्यथा 5 अंक का नुक़सान ले लोगे ।

२. हरेक सवाल को हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में स्थिर चित के साथ पढ़ें और फिर सवाल समझ लेने के बाद बड़ी सावधानी से आंसर क्लिक करें ।किसी भी सवाल को कमजोर न समझे और बहुत कठिन भी न समझे , हरेक सवाल पर पूरी जान लगाएं , सवाल को सरल समझा तो लापरवाही होगी, कठिन समझा तो अत्यधिक दिमाग लगाओगे और दोनों स्थितियों में नुकसान की संभावना अधिक हैं।

३. बिल्कुल न आने वाले सवाल , तीन विकल्प की जानकारी न होने वाले सवाल , करंट अफेयर के न पढ़े हुए सवाल , गहरे तथ्यात्मक न पढ़ें हुए सवालों में बिल्कुल रिस्क न लें , जबकि विश्लेषणात्मक सवाल , दो विकल्प वालें सवालों में कैलकुलेटेड रिस्क अवश्य लें, रिस्क लें मगर कौनसे सवाल में लेनी है इसकी परिपक्वता आप में होनी चाहिए।

४. इस माइंड सेट के साथ परीक्षा में मत जाना की मैं इतनी संख्या में सवाल अटेंड करके आऊंगा । क्योंकि ये पेपर के स्तर पर निर्भर करता है, सोचने से नहीं। क्योंकि कठिनता और आसानी की परिभाषा हर स्टूडेंट के लिए अलग है। अतः यह सोचकर जाएँ की मुझे अपना शत प्रतिशत देना है, जितने भी बेस्ट पॉसिबल होंगे कर लेंगे ।

० माँ सरस्वती अपना ऋण अपने ऊपर नहीं रखती, आपको मेहनत का फल अवश्य मिलेगा ०

अपने माता पिता , गुरुजन और इष्ट को याद करके पेपर शुरू करना सब बढ़िया होगा ।
मेरी शुभकामना आपके साथ है ।
परीक्षा का दिन आपका हो ।

✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित

व्याख्याता भर्ती, व्याख्याता परीक्षा 2025, RPSC Vyakhyata, Vyakhyata Exam Tips, Exam Preparation Hindi, OMR filling tips, प्रश्न समझें, परीक्षा माइंडसेट
#व्याख्याता_भर्ती #RPSC1stGrade #VyakhyataExam #teacherexam #currentaffairs #govtjobs #hindi #examtips

7 months ago | [YT] | 2

Student pariwar

स्टूडेंट्स को तो खैर जागरूक होना ही चाहिए , साथ ही शिक्षकों की भी बड़ी ज़िम्मेदारी बनती है कि कम से कम परीक्षा के संवेदनशील समय में अभ्यर्थियों को भ्रमित न करें ।

इन दिनों मैं देख रहा हूँ कि व्याख्याता परीक्षा को मात्र दस दिन शेष रहे है , कोई मैराथन कक्षाएं लेके यूट्यूब पर चढ़े हुए है , कोई परीक्षा से एक माह पहले अपनी किताबें बेच रहे यह कहकर की अभी एक महीना इससे रिवीजन कर लीजिए तो कोई क्रैश कोर्स के नाम पर मूर्ख बनाने में लगे है , जबकि इन सबको पता है कि इन लोगों ने अपनी ख़ुद की परीक्षा से पहले ऐसे मैराथन कक्षाएं , ऐसे रिवीजन पैक और कुछ दिवसीय क्रैश कोर्स जॉइन नहीं किए थे ? क्योंकि बड़े समझदार लोग है , इनको पता है कि फ़ायदा कम और नुक़सान अधिक करते है ।

जब शिक्षक लोग अपनी जिम्मेदारी न समझ रहे है तो कम से कम मैं अभ्यर्थियों को ये जरूर कहूँगा कि परीक्षा से पूर्व के तीन से चार माह के समय में इन सब चोंचलो में कभी न उलझना , ये आपको पीछे ही ले जाएँगे , आगे नहीं । इसलिए समझदार बनें ।

ध्यान रहें ये लेख किसी को व्यक्तिगत टारगेट नहीं कर रहा है , बस नए अभ्यर्थी ये सब पूछते है तो मैं मेरा दायित्व समझते हुए ये लेख लिखा है । आप साथी लोग इसे दिल पर न लेना बल्कि थोड़ा जिम्मेदारी समझना ।

✍️ डॉ गणपत सिंह राजपुरोहित

7 months ago | [YT] | 4

Student pariwar

85 हजार पदों पर नई भर्ती जल्द आने वाली हैं

7 months ago | [YT] | 1

Student pariwar

Reet mains exam से संबंधित कंटेंट जल्द शुरू कर रहे हैं

7 months ago | [YT] | 1

Student pariwar

वे तत्व जो इलेक्ट्रॉनिक विन्यास के अपवाद हैं या आफबाओ नियम का पालन नहीं करते है

7 months ago | [YT] | 1

Student pariwar

पिछले कुछ दिनों से मुझसे यह रिक्वेस्ट की जा रही थी कि हम reet mains ki तैयारी करना चाहते हैं परंतु हमें समझ नहीं आ रहा हैं तैयारी कहा से शुरू करें

यूट्यूब पर बहुत सारा कंटेंट हैं बहुत सारी 📚 बुक्स हैं जिससे हम ओर भी अधिक कन्फ्यूज हो रहे हैं।

मित्रो आपकी इसी कन्फ्यूजन को दूर करने के लिए अब मै आपके साथ 24*7 रहूंगा, जब तक आप reet mains को फोड़ न दे।

इसके लिए आप पर्सनली भी कोई भी सवाल कर सकते हैं ओर ग्रुप में भी,

आपकी हर प्रकार की हेल्प की जाएगी इसलिए आप youtube, telegram से जुड़े रहे ओर अपने सवाल पूछते रहें। धन्यवाद

Telegram
https://t.me/studentpariwar

YouTube
youtube.com/@studentpariwar

7 months ago | [YT] | 3

Student pariwar

सबसे शानदार प्रश्न.......

RAS....2018.....❤️👍

1 year ago | [YT] | 0

Student pariwar

अक्सर समाचार पत्र संबंधी प्रश्न पूछे जाते हैं....❤️👆

1 year ago | [YT] | 0