student pariwar को 2021 को बनाया गया था, उस समय केवल टेलीग्राम पर हेल्प के लिए बनाया गया ग्रुप था, जिसमें teacher exam पर फोकस करने वाला कंटेंट ही डाला जाता था,
फिर मै अपनी तैयारी में व्यस्त होने के कारण , ज्यादा कुछ हेल्प नहीं कर पाया ओर उसी समय youtube channel bnaya गया था, परन्तु इस पर तैयारी के दौरान कंटेंट डालना पॉसिबल नहीं था, इसलिए मैं कम ही जुड़ा रहा, इसके बाद मेरा Techer Level 2 Exam 2023 पास हो जाता हैं और मै government सेवा में आ जाता हूं जिसके बाद ओर भी व्यस्तता के कारण , स्टूडेंट्स के साथ जुड़ाव पॉसिबल नहीं था, अब 2025 में दोबारा से आपका साथ देने के लिए आ रहा हूं, जिसमें मै आपकी तैयारी में help करूंगा।