हरे कृष्णा ...,🙏🙏🙏। सभी भक्तो के चरणों मै दंडवत प्रणाम 🙇 ।।। आपको इस यूट्यूब चैनल मै भक्ती से संबंधित वीडियो मिलेंगी । हमारे हिंदू /सनातन/धर्म के लगभग सभी ग्रंथ और किताबे संस्कृत या हिंदी भाषा मै हैं हमारे कुल्लू मैं हम जैसे बहुत से ऐसे लोग है है जिन्हे संस्कृत या हिंदी भाषा पढ़नी नही आती या समझ नही आती l इस कारण से हम
सही से अपने धर्म को नही समझ पाते हम ये तो कहते है की हम हिंदू है पर हम रामायण और महाभारत जैसे हमारे इतिहास को जूठा कहते हैं इस चैनल के माध्यम से हम ये जानने का प्रयास करेंगे की हम कौन है हम क्यूं हैं हमारा कर्म और धर्म क्या है इस चेनल का उद्देश्य कृष्ण भक्ति का प्रचार करना है ताकि हम बार बार मरने और जन्म लेने के इस बंधन से मुक्त हो सके और बापिस अपने असली घर जा सके भगवान के धाम जा सके ताकि हमे बार बार इस दुःख के सागर पृथ्वी मै ना आना पड़े ///हरे कृष्णा...🙏🙇