Pasi Samaj Official

जय माता दी। जय पासी समाज।

दोस्तों पासी कोई पिछड़ी जाति नहीं है इसका अपना खुद का इतना महान इतिहास रहा है इन सबके बावजूद आज हम समाज में पिछड़ी जाति के रूप में प्रस्तुत किए जाते हैं । क्योंकि हमारे देश के बिकाऊ और दो कौड़ी के इतिहासकारो द्वारा हमारे इतिहास को छिपा लिया गया । दोस्तों वीरो की वीरता किसी दो कौड़ी के इतिहसकारों के कलम की मोहताज नहीं । उसी का परिणाम है कि आज हमारे महान राजा महाराजा सुहेदेव पासी । महराजा बिजली पासी । महराजा लाखन पासी । महराजा सातन पासी । महराजा छीता पासी । महराजा डालदेव पासी । महराजा माहे पासी । वीरांगना ऊदा देव पासी । जैसे बहुत से वीरो ने लोगो के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी की आज भी वो लोगो के दिलो में जिंदा है । और अपनी वीरता से वो अपना इतिहास खुद लिख गए

पासी भारत की एक जाति है, जिसे भारतीय संविधान में 'अनुसूचित जाति' का दर्जा प्राप्त है।

दोस्तो पासी समाज पर हो रहे अत्याचारों को और उनके अधिकारों को इस चैनल के माध्यम से सभी पासी भाई तक पहुंचना मेरा और आपका कर्तव्य है।

पासी भाई बहन का स्वागत है पासी समाज चैनल में ।

आपका साथ पासी समाज का विकास।

जय पासी समाज।