आवाज़-सेतु न्यूज़,का उद्देश्य निष्पक्ष पत्रकारिता, जो निरंतर जनता के उन सभी मुद्दे,जो जन-सरोकारों से सीधी जुड़ती हैं,उन्हें प्रमुखता के साथ उठाना। साथ ही सामाजिक जागरूकता को लगातार अपने पत्रकारिता के माध्यम से मजबूत करना है। हम यह भी मानते है कि -"लोकतांत्रिक व्यवस्था में नागरिकों की यह अघोषित जिम्मेदारी है कि वे खबरों को जाने। ताकि वे जान सकें कि उनको वो सब मिल रहा है या नहीं,जिन वादों के साथ व्यवस्थाएँ बनी है। आवाज़-सेतु न्यूज़ का यह प्रयास होगा कि स्थानीय स्तर की खबरें आप तक बिना लाग-लपेट के हूबहू पहुंचे।"

संपर्क:
WhatsApp- 8709053396
Email: awazsetunews@gmail.com