Vlogging with Manjesh (VWM)

पिछले कुछ दिनों में मैं बहुत से travel किए और कई अच्छी बुरी जगहों पर घुमा लेकिन मुझे अभी ये अहसास हुआ की मैं उन सारी चीजों को दिखा सकता हु एक vlog के जरिए हालाकि में ज्यादातर video reels में instagram पे अपलोड कटता था पर फिर भी मुझे कही ना कही लगता था कि मैं कुछ तो miss कर रहा हुं और यही एक वजह हैं कि मैं vlog channel start कर रहा हु तो इस चैनल पर आपको घूमने फिरने की अच्छी चीजें भी मिलने वाली हैं और हो सकता हैं की बुरी से बुरी भी देखने को मिले और ऐसा मैं इस लिए बोल रहा हु क्योंकि कई बार हम कुछ अच्छा करने जाते हैं बुरा हो जाता है या फिर किसी के साथ बुरा हो रहा होता हैं वो इंसान कुछ नहीं कर पाता इसलिए इस चैनल पर हो सकता हैं उसकी मजबूरी को मैं सामने ला सकूं उसके लिए एक कोशिश जरूर करूंगा or क्यों की ये चैनल vlog का हैं तो मैं पूरी कोशिश करूंगा की इस चैनल की हर video में funn हो हालाकि में funny नही हु और ना ही कॉमेडी आती हैं पर फिर भी मैं traval के साथ साथ video को funny बनाने की कोशिश जरूर करूंगा (Traval, Nice places, Truth, History, Funny, Enjoy, Helping, ये सब आप देख पाएंगे इस चैनल पर)