Astro खजाना 110K

हिंदू धर्म में कई चीजें और घटनाएं ऐसी हैं, जिन्हें पौराणिक समय से ही शुभ और अशुभ संकेत से जोड़ कर देखा जाता है। शकुन शास्त्र में भी ऐसी ही शगुन-अपशगुन से जुड़ी कई घटनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया है। रोजमर्रा के जीवन में कई ऐसी घटनाएं हैं, जिन्हें हम नजर अंदाज कर देते हैं, लेकिन मान्यता है कि इन घटनाओं का हमारे जीवन पर कुछ न कुछ अच्छा-बुरा असर जरूर होता है। वहीं कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो भविष्य में कुछ बुरा होने की ओर इशारा करती हैं। मान्यता है कि यदि ये अपशगुन वाली घटनाएं हो जाएं तो अच्छे-भले चलते हुए काम भी रुक जाते हैं,


👉सपने क्या संकेत देते हैं?

👉स्वप्न शास्त्र
👉तीज त्योहार
👉पूजा करने की सही विधि क्या है?
👉भारतीय धर्मों हिन्दुओं के उपासनास्थल 
👉सामुद्रिक शास्त्र
👉अंक ज्योतिष में क्या
for business and sponsorship Suktiariya25@gmail.com