‘‘सरल काव्यम्‘‘ सरल, सहज, सरस हिन्दी काव्यों का एक सुलभ मंच है। जहाँ से हिन्दी काव्य ग्रन्थों के लेखक डॉ. कैलाश परवाल ‘सरल’ के काव्य ग्रन्थ, काव्यावली लिपि बद्ध, संगीत बद्ध तथा चित्र प्रस्तुति (विडियो) तीनों प्रारूपों में प्राप्त की जा सकती है।