स्वागत है मेरे चैनल में,
जहां हर वीडियो आपको ले जाएगा उस दौर में,
जहा आत्मसम्मान के लिए प्राण न्यौछावर कर दिए जाते थे।

यहां हम बताते हैं राजपूताना की वो कहानियाँ —
जहाँ राणा प्रताप की तलवार गरजी,
जहाँ चित्तौड़ की रानी पद्मिनी ने जौहर किया,
और जहाँ हर पत्थर वीरता की गवाही देता है।

यह चैनल नहीं, एक गौरवगाथा है।
जुड़िए, और इतिहास को फिर से जीवंत बनाइए।