"Ara wala manish" यह एक यूट्यूब चैनल है।मेरे लिए यह माध्यम जरा हट के है इसलिए मैं इसे समझने में लगा हूं।मेरे जीवन का सफर प्लेटफार्म छोड़ रही ट्रेन की तरह है। धीमे-धीमे, बाद में रफ्तार पकड़ती है।मेरा कोशिश हमेशा रहेगा की नियमत वीडियो के जरिए आप से जुड़े रहे लेकिन यह सब निर्भर करेगा की मैं जैसा वीडियो बनाना चाहता हूं,उसके लिए जरूरी और योग्य संसाधन जुटा पाता हूं या नहीं।मेरा यह यूट्यूब चैनल कैसा होगा,यह आने वाले समय में ही साफ होगा। मैं चाहूंगा की नए-नए विषय आप सब के बीच लेकर आऊं। साथ ही कुछ मोटिवेशनल वीडियो के जरिए खुद को और आप सभी को मोटिवेट करने का कोशिश करते रहूंगा ताकि हम सब की अपने लक्ष्य के प्रति हौसला और उम्मीदें सदा के लिए बना रहे....
मेरा हमेशा आशा और उम्मीद रहेगी की आप सब इस चैनल को और अधिक लोगों तक पहुंचा देंगे।
आप सभी का प्यार और सपोर्ट ही मेरे लिए प्रेरणा और हौसला रहेगा।
मैं हमेशा आप सभी का आभारी रहूंगा 🙏