ऐसी समस्या जिसका समाधान असंभव हो तो मैं उसे संभव बना देता हूॅं। लेकिन मैं अपनी " दिव्य शक्ति " का धंधा नहीं करता और ना ही पाखंडी वस्त्र धारण करता हूॅं।
ईश्वर की कृपा से मैं " दिव्य आत्मा " का दर्शन किया हूॅं। जिससे देश और दुनिया को दिखाने के लिए 2019 से राज्य एवं केन्द्र सरकार, मीडिया, साधु-संत समाज आदि को " दिव्य प्रार्थना-पत्र " भेज रहा हूॅं।
यदि आप लोग सत्य का साथ देंगे तो मैं प्रकृति, ईश्वर, आत्मा, अन्तःकरण और मानव की उत्पत्ति। जन्म-मृत्यु, सुख-दुःख, पाप-पुण्य, मुक्ति-मोक्ष ज्योतिष, यन्त्र-मन्त्र-तन्त्र इत्यादि की सच्चाई का रहस्योद्घाटन करुंगा। जो अश्रुतपूर्व, अप्रतिम, अभूतपूर्व और नवोन्मेषी है।
अतः आपसे निवेदन है कि चैनल को Subscribe करें, Video को Like और Share करें, क्योंकि आपके सहयोग और प्रेम की जरूरत है - Maithil Shri

[ ईश्वर की कृपा से मैं सौ से अधिक विषयों का ज्ञान रखता हूॅं। और पाॅंच महान ग्रन्थों की रचना किया हूॅं । " 1. प्रकाशम् 2. ज्योतिष की सच्चाई, 3. जीवनदात्री आत्मा, 4. आदमी का आदि और अन्त 5. लूटतंत्र । " ]