हेलो दोस्तों,
आपके SP9 Graphics पर मैं आप लोगों का स्वागत करता हूं। दोस्तों मैं ग्राफिक डिजाइनिंग फील्ड में पिछले 15 सालों से हूं इस दौरान मैंने बहुत कुछ नया सीखा है।
इस 15 सालो में मैंने बहुत स्ट्रगल किया। मैंने 2-4 जगह काम किया, सब सेटअप जीरो से सुरुवात किया।

इस लिए मैंने सोचा कि जिन परेशानियों से मैं गया हुआ हूं वो परेशानी आप लोगों के सामने भी आती होंगी। इस सोच को सामने रखकर मैंने इस Youtube Channel और Blog का निर्माण किया है। जिसमें ग्राफिक डिजाइनिंग टिप्स हिंदी में और हिंदी में वीडियो एवं टुटोरिअल के माध्यम से पब्लिश करता रहूँगा ।

अब मैं अपनी इस कोशिश में कितना कामयाब हूं अब यह तो सिर्फ आप लोग ही बताएंगे। इसलिए दोस्तों आप भी कोई वीडियो देख रहे हैं या कोई टिप्स पढ़ रहे हैं तो मुझे कमेंट सेक्शन से जरूर बताएं। आप लोगों की ऐसी ही बातों से मुझे हौसला मिलेगा क्योंकि दोस्तों यह तो अभी शुरूआत है हम चाहेंगे कि हम काफी दूर तक जाए।
धन्यवाद्।


Thank you .....


2:43

Shared 2 months ago

45 views

15:51

Shared 3 years ago

270 views