वो ज़िन्दगी ही क्या,
जिसका कोई मकसद न हो।
वो लब्ज़ ही क्या,
जिसका कोई मतलब न हो।
वो मुश्किल ही क्या,
जिसेसे कोई शिकवा न हो।
वो मुहोबत ही क्या,
जिसेसे कोई रुसवा न हो।
वो शिकंजा ही क्या ,
जिसमें कोई फंसा न हो।
वो ईश्वर का बंदा ही क्या,
जो खुशकिस्मत न हो।।

नमस्ते दोस्तों, मैं समू अवस्थी आपका मेरे चैनल Notional World में स्वागत करती हूं। इस चैनल में विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां करेंगे। मुझे विश्वास है कि आपको मेरी वीडियो पसंद आयेगी। अगर आप मेरे चैनल का हिस्सा बनोगे तो मुझे प्रोत्साहन मिलेगा अच्छी से अच्छी वीडियो बनाने का।