अपनी आशाओं से, सब की दुआओं से,
सफर का आगाज करती हूं।
अपने काव्यों से जग में,
क्रांति लाने का विश्वास रखती हूं।