माधव चौहान (श्याम का दीवाना)

मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने


छवि लगी मन श्याम की जब से
भई बावरी मैं तो तब से
बाँधी प्रेम की डोर मोहन से
नाता तोड़ा मैंने जग से
ये कैसी पागल प्रीत ये दुनिया क्या जाने
मेरी लगी श्याम संग प्रीत ये दुनिया क्या जाने🙏🙏

🙏🙏🙏🙏🙏🙏मेरे श्याम के कान्हा के भजन सुनने के लिए मेरे चैनल को सब्सक्राइब करें और कमेंट करें।🙏🙏🙏🙏🙏