Ponahari LAADLE (pind bhadsali)

श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ जी हिन्दू आराध्य हैं, जिनको उत्तर-भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली में बहुत श्रद्धा से पूजा जाता है, इनके पूजनीय स्थल को “दयोटसिद्ध" के नाम से जाना जाता है, यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के चकमोह गाँव की पहाड़ी के उच्च शिखर में स्थित है। मंदिर में पहाडी के बीच एक प्राकृतिक गुफा है, ऐसी मान्यता है, कि यही स्थान बाबाजी का आवास स्थान था। मंदिर में बाबाजी की एक मूर्ति स्थित है, भक्तगण बाबाजी की वेदी में " रोट” चढाते हैं, “ रोट" को आटे और चीनी / गुड को घी में मिलाकर बनाया जाता है।

श्री सिद्ध बाबा बालक नाथ जी की कृपा आप सभी पर बनी रहे इस कामना के साथ जय सिद्ध बाबा बालक नाथ

जय बाबा बालक नाथ जी 🙏🙏
जय बाबा पोनाहारी जी🙏🙏🙏